Hindi Newsधर्म न्यूज़what stone to wear aquarius sapphire gemstone kumbh rashi lucky stone for money Sade Sati effect is less

कुंभ राशि वालों के शुभ होता है ये रत्न, शनि कृपा होने के साथ साढ़ेसाती का प्रभाव होता है कम

  • जीवन में हर व्यक्ति को एक बार शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का सामना जरूर करना पड़ता है। इस समय कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। जानें कुंभ राशि वालों को किस रत्न को पहनने से मिलते हैं शुभ फल-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 07:57 AM
हमें फॉलो करें

Sapphire gemstone: ज्योतिष शास्त्र में शनि को कर्म फलदाता व न्याय देवता माना गया है। शनि इस समय कुंभ राशि में विराजमान हैं। शनि करीब 30 साल बाद अपनी स्वराशि कुंभ में आए हैं। शनि के कुंभ राशि में होने से मकर, कुंभ व मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है। कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है। ऐसे में कुंभ राशि वालों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे रत्न के बारे में बताया गया है,जिसे धारण करने से शनि कृपा होने की मान्यता है। जानें आप भी-

कुंभ राशि वालों के ये रत्न धारण करना शुभ- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि वालों को नीलम रत्न धारण करना चाहिए। कुंभ राशि वालों के लिए नीलम धारण करना लाभकारी माना गया है। कहते हैं कि इस रत्न के धारण करने से कुंभ राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। जीवन में धन-धान्य बढ़ता है।

किस दिन पहने अंगूठी- शनिदेव की कृपा पाने के लिए कुंभ राशि वालों को शनिवार के दिन सोने की अंगूठी में चार रत्ती का नीलम पहनना चाहिए। इसे मध्यमा अंगुलि में पहनना शुभ माना गया है।

इन राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए नीलम- रत्न शास्त्र के अनुसार, मेष, सिंह, धनु, कर्क, वृश्चिक व मीन राशि वालों को नीलम रत्न धारण नहीं करना चाहिए। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, अगर आपने इस रत्न को धारण किया तो मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

मकर राशि वाले पहने ये रत्न: मकर पर शनिदेव का आधिपत्य है। ऐसे में इस राशि के जातकों को शनि कृपा पाने के लिए उपरत्न नीलम पहनना चाहिए। कहते हैं कि इस रत्न को धारण करने से शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या के अशुभ प्रभाव कम होते हैं।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ऐप पर पढ़ें