क्या है गुरु आदित्य राजयोग, जो 15 जून से बनने वाला है, किन राशियों के लिए रहेगा खास
क्या है आदित्य राजयोग जो 15 जून को बनने वाला है, ज्योतिष में इसे बहुत शुभ माना जाता है। इस राजयोग के बनने के कारण विभिन्न राशियों को अच्छे परिणाम मिलते हैं, यहां हम खास परिणाम मिलने वाली राशियों को जिक्र कर रहे हैं।

देवगुरु अभी मिथुन राशि में हैं। 15 जून को सूर्य भी इस राशि में आएंगे। इस प्रकार दोनों ग्रहों का मिथुन राशि में गोचर सकारात्मक फल प्रदान करेगा। 15 जून को सूर्य का भी गोचर मिथुन राशि में होगा जो लगभग 15 जुलाई तक रहेगा। इस प्रकार 15 जून से 22 जुलाई तक गुरु आदित्य बुध आदित्य एवं गुरु बुध आदित्य नामक राजयोग का निर्माण होगा। जिसका सभी राशियों को बहुत शुभ परिणाम मिलेगा। यहां हम उन राशियों के बारे में बता रहे हैं, जिन राशियों के लिए यह योग बहुत खास रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में गुरु आदित्य योग के कारण व्यक्ति के जीवन में ज्ञान, धन, यश, मान-सम्मान और सुख-समृद्धि लेकर आता है। आपको बता दें कि गुरु आदित्य राजयोग बनने के लिए दो ग्रहों का होना जरूरी है। जब सूर्य और गुरु एक साथ एक ही राशि में होते हैं, तो गुरु आदित्य राजयोग बनता है। आपको बता दें कि सूर्य का नाम आदित्य भी है, इसलिए इस योग को गुरु आदित्य राजयोग कहते हैं।इस ग्रह को बहुत शुभ इसलिए माना जाता है, क्योंकि इसमें गुरु आपको वृद्धि, बुद्धि, धन आदि देता है, वहीं सूर्य आपके लिए न केवल अच्छा भाग्य बल्कि सफलता भी लाता है।
मेष राशि वालों के लिए यह योग बहुत अच्छा रहेगा। आपके लिए बहुत लाभ देने वाला समय है। आप अपनी राय जाहिर कर सकेंगे, परिवार को समय दे सकेंगे। स्टूडेंट्स के लिए खास तौर पर सफलता पाने का समय है। धन के मामले में भी भी कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। नौकरी में सेलरी में वृद्धि और प्रमोशन के भी चांस बन सकते हैं।
सिंह राशि वालों के लिए समय अच्छा है। इस योग के आपको कई लाभ मिलेंगे। आपकी तारीफ होगी, और परिवार के साथ आपका अच्छा तालमेल बनेगा। आप नौकरी में बदलाव कर सकते हैं और बिजनेसमैन को नौकरी में सफलता भी मिल सकती है। आप घर या वाहन खरीदने का विचार भी सकते हैं।
मीन राशि वालों के लिए इस योग के कारण आपकी आर्थिक स्थिति और सोशल स्टेट्स दोनों अच्छे होंगे। अपनी काबिलियत के कारण आपकी अलग पहचान बनेगी।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।