Hindi Newsधर्म न्यूज़Weekly horoscope in hindi lucky zodiac saptahik rashifal 7-12 September 2025 future prediction
Weekly Lucky zodiac : आने वाले 7 दिन इन चार राशियों के लिए लकी जानें कौन हैं वो लकी राशियां

Weekly Lucky zodiac : आने वाले 7 दिन इन चार राशियों के लिए लकी जानें कौन हैं वो लकी राशियां

संक्षेप: Weekly Lucky horoscope: इस वीक ग्रहों का परिवर्तन और चाल कई राशियों के लिए अच्छे संयोग लेकर आई है।  इस वीक सूर्य और बुध के कारण बुधादित्य योग बन रहा है, इस संयोग के कारण यह वीक इन चार राशियों के लिए लकी रहेगा।आइए जानें इस वीक 7-12 सितंबर2025 की कौन सी हैं लकी राशियां

Fri, 5 Sep 2025 10:06 AMAnuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

इस वीक ग्रहों का परिवर्तन और चाल कई राशियों के लिए अच्छे संयोग लेकर आई है। एक तरफ आपके लिए लाभ के योग बन रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आपको समाज भी सम्मान देगा। कुल मिलाकर ये राशियां इस वीक की लकी राशियां रहेंगी। इस वीक सूर्य और बुध के कारण बुधादित्य योग बन रहा है, इस संयोग के कारण यह वीक इन चार राशियों के लिए लकी रहेगा।आइए जानें इस वीक 7-12 सितंबर2025 की कौन सी हैं लकी राशियां

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मिथुन राशि के लोगों के लिए समय अच्छा है। आपके लिए लाभ और तरक्की के मौके आ रहे हैं। आप जिस तरीके से काम करते हैं और ईमानदार रहते हैं, उसका फल मिलेगा। इस दौरान आप पैसा निवेश करने के बारे में सोचेंगे। इससे आपको लाभ ही होगा।

ये भी पढ़ें:पूर्णिमा को चंद्रग्रहण, तो पूर्णिमा श्राद्ध कब होगा, ज्योतिर्विद से जानें
ये भी पढ़ें:7 सितंबर का ग्रहण किन राशियों को देगा लाभ, किन राशियों को रहना होगा सावधान

सिंह राशि के लोगों को सुख सृमद्धि और तरक्की इस वीक मिलेगी। हो सकता है आपको इसके लिए मेहनत ज्यादा करनी पड़े, लेकिन आपके लिए इससे लाभ के योग बन रहे हैं। हेल्थ को लेकर अलर्ट रहें। लवलाइफ में भी आपको शांत रहना होगा।

तुला राशि के लोगों के लिए यह वीक शानदार रहेगा। आपके लिए अच्छे योग बन रहे हैं। इस समय आपको लाभ के साथ सफलता मिलती दिख रही है। आपको बिजनेस में किसी नए प्रोजेक्ट में लाभ हो सकता है, हो सकता है शुरू में कुछ परेशानियां आएं, लेकिन ओवरऑल आपकी परिस्थिति पहले से अच्छी हो जाएगी। धन के लेन-देन में सावधानी बरतें

कुंभ राशि वालों के लिए वीक अच्छा रहेगा। आपके सभी ऐसे काम बनेंगे, जो पिछले काफी समय से अटके हुए थे। इसके अलावा आपको नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है। इस समय आपको किसी अचीवमेंट के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है, कुल मिलाकर आपके लिए यह वीक भाग्य का साथ लाएगा।

यह खबर सामान्य जानकारियों, धर्म ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए धर्म विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।

Anuradha Pandey

लेखक के बारे में

Anuradha Pandey
अनुराधा पांडे लाइव हिन्दुस्तान में एस्ट्रोलॉजी और करियर सेक्शन लीड कर रही हैं। इन्हें पत्रकारिता जगत में करीब डेढ़ दशक का अनुभव है। ज्योतिष और धर्म-अध्यात्म से जुड़े विषयों पर पिछले 10 सालों से लिख रही हैं। इन्होंने हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली और ग्रैजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। लाइव हिन्दुस्तान में करियर का लंबा हिस्सा बीता और काम करते-करते 9 साल हो गए हैं। एस्ट्रोलॉजी और करियर से जुड़ी खबरों के अलावा हेल्थ पर लिखने शौक है। इससे पहले तीन साल तक आज तक वेबसाइट में एजुकेशन सेक्शन में भी काम किया है। और पढ़ें
जानें धर्म न्यूज़ ,Choti Diwali Wishes , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!