weekly horoscope 23 to 29 june leo will meet with old connection capricon will get some gifts Weekly Love Horoscope: पुराने कनेक्शन से टकराएंगे सिंह राशि वाले, मकर राशि को मिलेगा तोहफा, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़weekly horoscope 23 to 29 june leo will meet with old connection capricon will get some gifts

Weekly Love Horoscope: पुराने कनेक्शन से टकराएंगे सिंह राशि वाले, मकर राशि को मिलेगा तोहफा

Weekly Love Rashifal: इस हफ्ते लव रिलेशनशिप्स में लोगों को खुलकर बात करने की जरूरत है। जहां कुछ लोगों से पुराना कनेक्शन जुड़ सकता है। वहीं कुछ लोगों को इस हफ्ते सरप्राइज भी मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि लव के मामले में आपका ये हफ्ता कैसा जाने वाला है?

Garima Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 June 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on
Weekly Love Horoscope: पुराने कनेक्शन से टकराएंगे सिंह राशि वाले, मकर राशि को मिलेगा तोहफा

मेष (Aries): जब भी किसी से बात हो तो दिल खोलकर बात करें। इस हफ्ते हो सकता है कि नए प्यार की शुरुआत हो जाए। कोई ऐसा खास इंसान है जिससे इस हफ्ते दोबारा जुड़ने का मौका मिल सकता है। अपना मन और दिल साफ रखिए। इससे आपका रिश्ता और भी गहरा होता चला जाएगा। सच्चा प्यार तभी शुरू होगा जब आप दिल से खुलकर बात करना शुरू करेंगे।

वृषभ राशि (Taurus): इस हफ्ते दिल से प्यार करें। रिश्तों की गहराई और अहमियत दोनों को ही इस हफ्ते समझना होगा। आपको आगे बढ़ने के लिए अपनी पुरानी आदतों को छोड़ना होगा। अगर आप सिंगल हैं तो इस हफ्ते सिर्फ और सिर्फ दिल की बात सुनिए। अगर रिलेशनशिप में हैं तो इस हफ्ते खुलकर बात करें। प्यार जताने के लिए छोटी-छोटी चीजें भी बहुत मायने रखेंगी।

मिथुन (Gemini): खुद को महत्व देने की जरूरत है। इससे प्यार करना और भी आसान हो जाता है। अपने ऊपर भरोसा रखिए। जैसे हैं वैसे ही रहिए। कोई है जो आपको मन ही मन पसंद करता है। इस हफ्ते आपको ये एहसास हो जाएगा कि वह शख्स सही है या नहीं। हो सकता है कि कुछ पुरानी उलझनें वापस आ जाएं। घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है। गहरी सांस लें। आपको कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।

कर्क (Cancer): इस हफ्ते किसी ऐसे शख्स से मिल सकते हैं जो आपके दिल को छू लेगा। इस हफ्ते कोई बात या इंसान आपको अंदर से हिला देगी। इस हफ्ते नई फीलिंग्स के लिए तैयार रहिए। यूनिवर्स आपको दिल की हकीकत समझाना चाह रहा है। अगर काफी समय से उलझा हुआ महसूस कर रहे हैं तो इस हफ्ते थोड़ी राहत मिलेगी।

सिंह (Leo): इस हफ्ते किसी पुराने दोस्त से मिल सकते हैं। ऐसा हो सकता है कि कोई पुराना कनेक्शन अचानक से सामने आ जाएगा। ये इत्तेफाक नहीं होगा। हो सकता है ये कनेक्शन कोई दोस्त या आपका एक्स हो। खैर अब आप दोनों के बीच सब कुछ बदल चुका होगा। इस बार जब आप एक-दूसरे से बात करेंगे तो इसमें समझदारी और सच साफ-साफ दिखेगा। ये समय है सामने वाले को दिल से माफी देने का।

कन्या (Virgo): आपको अब धीरे-धीरे समझ आ जाएगा कि प्यार में भी सीमाएं बनाना जरूरी है। किसी को ना कहना गलत नहीं है। जब आप ना कहते हैं तो आप सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि सामने वाले के बारे में भी सोचते हैं। जब आप दिल खोलकर अपनी बात सामने रखते हैं तो दूसरे भी आपकी इज्जत करते हैं। अगर रिलेशनशिप में हैं तो अपनी जरूरतों का जिक्र बेझिझक होकर कीजिए। सिंगल लोग ऐसे लोगों को ही चुनें जो उनकी भावनाओं की कद्र करें।

तुला (Libra): इस हफ्ते प्यार में खुशी मिलेगी। किसी खास संग हंसने-हंसाने से पुरानी टेंशन थोड़ी कम हो जाएगी। रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए कुछ ना कुछ करते रहिए। कभी पार्टनर संग अचानक बाहर जाने का प्लान कर लें या फिर समय निकालकर मजेदार बातें कर लें। एक-एक पल को खुशी से जीने की कोशिश करिए। जब आप अंदर से खुश होते हैं और हल्का महसूस करते हैं तो प्यार फिर से नया लगने लगेगा।

वृच्छिक (Scorpio): जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं थोड़ा बदलते हैं वैसे-वैसे ही आपके प्यार के इजहार का तरीका भी बदलता जाता है। इस हफ्ते आपको रिश्ते की गहराई समझ आएगी। इससे आप अंदर ही अंदर शांत होते चले जाएंगे। ये बात हमेशा याद रखिएगा कि प्यार में परफेक्शन की जरूरत नहीं होती है बल्कि आपका दिल से साथ होना सबसे जरूरी होता है।

धनु (Sagittarius): इस हफ्ते आपके दिल की सच्ची चाहतें सामने आने लगेंगी। अब आपको समझ आएगा कि आपको प्यार में क्या चाहिए – ज़्यादा गहराई, ज़्यादा आज़ादी या कुछ बिल्कुल नया। इन बातों को समझने के लिए बस खुद से ईमानदारी रखें। हो सकता है आपकी ये चाहतें पहले जैसी न हों, लेकिन अपने दिल की बात पर भरोसा करें। रिश्ते तभी अच्छे बनते हैं जब वे आपकी सच्चाई और जरूरतों को समझें और अपनाएं।

मकर (Capricorn): इस हफ्ते सब कुछ धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा। सच्चा प्यार जल्दबाजी नहीं दिखाता है। अगर किसी नए रिश्ते को मौका दे रहे हैं तो अपने दिल की ही सुनें और कोशिश करिए कि धीरे-धीरे आगे बढ़ा जाए। जरूरी नहीं है कि आप सब कुछ जान लें। इस हफ्ते आपको कोई गिफ्ट भी मिल सकता है।

कुंभ (Aquarius): आज सच्चाई से और दिल से बात करेंगे तो ये रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगा। आपका दिल सच्चा प्यार चाहता है। जो बात आप अब तत अंदर दबाते आए हैं, उसे इस हफ्ते कह डालिए। इससे लड़ाई नहीं होगी बल्कि एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। दिल से बोलेंगे तो चीजें सही दिशा में आगे बढ़ेंगी।

मीन (Pisces): इस हफ्ते आपको एहसास होगा कि जो प्यार आप देते हैं, ठीक वैसा ही एहसास आप भी चाहते हैं। जरूरी है कि आप भी दूसरों से प्यार पाएं और उनका अटेंशन आपको मिले। रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर की मदद करें और उसके साथ रहें। सिंगल लोग ये ध्यान दें कि कौन है जो उनका वाकई में ख्याल करता है। जब आप प्यार को या किसी भी एहसास को दिल से अपना लेते हैं तो सब कुछ पहले से बेहतर लगने लगता है।

……………….

नीरज धनखेर

(वैदिक ज्योतिष, फाउंडर- एस्ट्रो जिंदगी)

Email: info@astrozindagi.in, neeraj@astrozindagi.in

Url: www.astrozindagi.in

Contact: Noida: +919910094779

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!