Weekly Career Horoscope: मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा 9-15 सितंबर का सप्ताह,पढें करियर राशिफल
- Weekly Career Horoscope: करियर के मामले में कुछ राशियों के लिए यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। जानें एस्ट्रोलॉजर नीरज धनखेर से मेष से लेकर मीन राशियों के लिए 9-17 सितंबर तक का करियर राशिफल-
मेष राशि-यह सप्ताह कुछ भी नया सीखने के लिए काफी शुभ रहने वाला है। अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए आप कोई ऑनलाइन कोर्स भी ट्राई कर सकते हैं। अपने प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दें। किसी भी काम में देरी होने पर आपको निराश नहीं होना चाहिए। बिजनेस में ऐसी सिचुएशन आती जाती रहती है।
वृषभ राशि- इस सप्ताह आपके छोटे-छोटे कदम आपको बड़ी उपलब्धि की ओर ले जा सकते हैं। अपने काम में सुधार करते रहना जारी रखें। किसी प्रोजेक्ट पर आपको कम से कम बजट पर काम करने की जरूरत पड़ सकती है। उन मौकों को हाथ से बिल्कुल भी न जाने दें, जहां आप अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाएं।
मिथुन राशि- इस सप्ताह आपके बातचीत करने की क्षमता आपके काम आएगी। समझौता करने में आप माहिर हैं। समस्याओं का सॉल्यूशन निकालने की आपकी स्किल आपको मुश्किलों से बचाएगी। हो सकता है कुछ जातक ऑफिस में सहकर्मियों और डिपार्टमेंट के बीच प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने में मदद करें। अपने टैलेंट को बखूबी इस्तेमाल करें।
कर्क राशि- यह सप्ताह मार्केटिंग और सेल्स के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए काफी शानदार रहने वाला है। ग्रहों के सितारे आपके फेवर में रहेंगे। अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ाने पर ध्यान दें। कुछ लोग अच्छी मार्केटिंग व प्लान की मदद से डील हासिल कर सकते हैं। क्लाइंट के साथ मीटिंग या प्रेजेंटेशन देने के लिए मंगलवार और बुधवार का समय शुभ रहेगा। वहीं, कुछ जातकों के लिए शुक्रवार का दिन रिस्क वाला दिन साबित हो सकता है।
सिंह राशि- इस सप्ताह ग्रहों की चाल आपकी नेटवर्किंग स्किल्स को बेहतर बनाने में मदद करेंगी। चाहे मामला ऑनलाइन हो, या ऑफलाइन का हो, प्रोफेशनल कनेक्शन द्वारा आपको कई मौके मिल सकते हैं, जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। अपनी प्रोफाइल को बेहतर बनाने पर काम करें। कुछ लोग नए ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हैं। पार्टनरशिप के योग भी दिख रहे हैं।
कन्या राशि- करियर के मामले में आपके लिए यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। अपने लक्ष्य पर अपना ध्यान बनाए रखें। बिजनेस करने वाले जातकों को अपने बिजनेस को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। अपने बिजनेस को ऊंचे मुकाम पर ले जाने के लिए सही प्लान बनाना बेहद जरूरी है। कुछ पेशेवर जातकों को ऐसी सिचुएशन का सामना करना पड़ सकता है, जिनके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। ऐसे में आप अपनी क्रिएटिविटी से दिक्कतों का निवारण कर सकते हैं।
तुला राशि- इस सप्ताह करियर के मामले में आपको कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपसे ऊपर की पोजीशन पर बैठे बॉस या मैनेजमेंट के लोगों के साथ आपके संबंध बेहतर हो जाएंगे। इस सप्ताह आपको अपनी बातचीत पर ध्यान देना चाहिए। सहकर्मियों के साथ मेल-जोल बढ़ाकर काम करने से प्रोजेक्ट को पूरा करने में आसानी होगी। पद प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं। आइडिया व सॉल्यूशन को लेकर कुछ लोग आपसे सहायता भी मांग सकते हैं।
वृश्चिक राशि- इस सप्ताह को सोच विचार करना चाहिए कि आखिर अपने करियर में क्या चाहते हैं। अपनी उपलब्धियां व असफलताओं के बारे में सोचें। यह जानने की कोशिश करें कि आपके लिए क्या काम कर रहा है और क्या नहीं। इस सप्ताह आपको अपने लक्ष्यों पर खासतौर पर ध्यान देने की जरूरत है।
धनु राशि- इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है की गलतियों से न डरें। कभी-कभी रिस्क लेना भी अच्छा होता है। जरूरी नहीं कि आपकी पहले की छवि ही आपकी आखरी छवि हो। हमेशा याद रखें जीवन में हार जीत का आना-जाना लगा रहता है। बड़े से बड़ा आदमी भी सफलता के साथ असफलता का सामना भी करता है। अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश करें।
मकर राशि- यह सप्ताह आपके लिए किसी प्रोजेक्ट या नए आइडिया पर काम करने के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। किसी इवेंट के दौरान भी आपको बिजनेस से जुड़ी कोई डील हासिल हो सकती है। बिजनेस कर रहे जातकों को इस सप्ताह बढ़-चढ़कर अपने व्यवसाय से जुड़े सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने की सलाह दी जाती है।
कुंभ राशि- इस सप्ताह आपको अपने करियर में कुछ चुनौतियां झेलनी पड़ सकती हैं। आपके काम को लेकर आपके मैनेजर या सुपरवाइजर नाराज हो सकते हैं या नेगेटिव रिस्पांस भी दे सकते हैं। ऐसी सिचुएशन में आप अपने खुद के प्लान, स्किल्स व स्ट्रेटजी पर शक करना शुरू कर सकते हैं। पॉजिटिव सोच बनाए रखें।
मीन राशि- इस सप्ताह अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए आप काफी प्रेशर महसूस कर सकते हैं। आपको खुद का ख्याल रखने की जरूरत है अपने लक्ष्य पर नजर बनाए रखें काम के बढ़ते स्ट्रेस के चक्कर में आपकी हेल्थ पर भी असर पड़ सकता है। इस सप्ताह आपको अपने इमोशंस को कंट्रोल में रखने में मुश्किल होगी। किसी भी काम में जल्दबाजी न करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।