31 जुलाई को शुक्र की दोहरी चाल से 4 राशियां होंगी मालामाल, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन वर्षा
- Venus Transit July 2024 : ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार,कल यानी 31 जुलाई को शुक्र ग्रह 1 मिनट के भीतर ही राशि और नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। जिसके शुभ प्रभाव से कुछ राशियों को जबरदस्त लाभ होगा
Shukra Nakshatra Parivartan 2024 Horoscope : वैदिक ज्योतिष के अनुसार, धन, वैभव,सुख-समृद्धि के दाता शुक्र जुलाई माह के आखिर में राशि और नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं। दृक पंचांग के अनुसार, कल यानी 31 जुलाई 2024 को दोपहर 02:40 मिनट पर सिंह राशि में गोचर करेंगे और अगले दिन यानी दोपहर 02 : 41 मिनट पर अश्लेषा नक्षत्र से निकलकर मघा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 1 ही दिन के भीतर शुक्र के राशि और नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों को बेहद शुभ फल प्राप्त होंगे। आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आएगी। भौतिक सुख-सुविधाओं में जीवन गुजारेंगे। आइए जानते हैं शुक्र के नक्षत्र और राशि परिवर्तन से किन राशियों के जीवन में आएंगी खुशियां?
मेष राशि :
शुक्र गोचर आपके के लिए लाभकारी साबित होगा।
जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आएगी।
नौकरी-कारोबार में तरक्की के योग बनेंगे।
व्यापार में बढ़ोत्तरी के नए अवसर मिलेंगे।
ऑफिस में नए कार्य की जिम्मेदारी मिलेगी।
मिथुन राशि :
शुक्र गोचर के बाद आपके जीवन में खुशियां आएंगी।
नौकरीपेशा वालों का अप्रेजल या प्रमोशन होगा।
आय में वृद्धि के नए मार्ग प्रशस्त होंगे।
अविवाहितों का शादी-विवाह तय हो सकता है।
प्रोफेशनल लाइफ में बड़ी उपलब्धियां हासिल होंगी।
तुला राशि :
शुक्र गोचर से तुला राशि वालों बंपर लाभ होगा।
इंकम के नए सोर्स से आय में वृद्धि होगी।
करियर से जुड़ी गुड न्यूज मिलेगी।
आय के नए स्त्रोतों से धन लाभ होगा।
पुराने निवेशों से अच्छा रिटर्न मिलेगा।
मकर राशि :
करियर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ेंगे।
सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे।
शैक्षिक कार्यों में मनचाहे रिजल्ट मिलेंगे।
करियर में सफलता आपके कदम चूमेगी।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।