अच्छा नहीं है घर पर आकर रुकने वाला रास्ता
कई बार आपने देखा होगा कि घर के ठीक सामने कोई रास्ता या सड़क आकर बंद हो जाती है। वास्तु में इसे अच्छा नहीं माना जाता। इसके बहुत से नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। किसी सड़क या मार्ग का घर पर...
Praveen हिन्दुस्तान टीम, मेरठThu, 20 Feb 2020 12:21 PM

कई बार आपने देखा होगा कि घर के ठीक सामने कोई रास्ता या सड़क आकर बंद हो जाती है। वास्तु में इसे अच्छा नहीं माना जाता। इसके बहुत से नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। किसी सड़क या मार्ग का घर पर आकर बंद हो जाना या रुकना वास्तु दोष माना गया है। पं.शिवकुमार शर्मा से जानिए क्या नुकसान पहुंचा सकता है यह वास्तु दोष।
- जब कोई मार्ग आपके घर के सामने सीधा प्रवेश करता हो या आकर रुक जाए तो वास्तु शास्त्र की दृष्टि से वह अशुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र में यह स्थिति अच्छी नहीं मानी गई है। कोशिश कीजिए इस तरह से कोई रास्ता आपके घर के सामने आकर ना रुके और यदि ऐसा है तो उपाय जरुर कराइए।
- विवाह योग्य युवक-युवती के कमरों की दीवार पर सुंदर चित्र लगाएं, लेकिन रोते हुए बच्चे और डूबते सूरज का चित्र कभी भी नहीं लगाना चाहिए। साथ ही जब कोई विवाह के लिए देखने आए तो इस प्रकार बैठें कि आपका मुख उत्तर दिशा की ओर हो।
- यदि प्रेमविवाह हो रहा है और बुरे सपने या विचार आते हों तो सोते समय तकिए के नीचे चाकू या कैंची रखकर सोएं।
- घर के मुख्य द्वार पर शीशा नहीं लगा होना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में अच्छा जीवनसाथी मिलने से पहले ही लौट जाता है।
- यदि घर के मुख्य द्वार के सामने कोई खंभा, वृक्ष, खुली हुई नाली हो तो यह आपके काम में वाधा डाल सकती है। क्योंकि यह सब कुछ नकारात्मक माना जाता है। इसलिए ऐसी जगहों से बचें।
- विवाह में अतिथियों को ठहराने का स्थान हमेशा पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए।
(ये जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।