Tomorrow Horoscope Kal ka Rashifal 7 July 2025 bhavishyafal lucky and unlucky zodiacs Rashifal: 7 जुलाई को मेष राशि से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा, पढें राशिफल, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Tomorrow Horoscope Kal ka Rashifal 7 July 2025 bhavishyafal lucky and unlucky zodiacs

Rashifal: 7 जुलाई को मेष राशि से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा, पढें राशिफल

Horoscope Tomorrow: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आंकलन किया जाता है। जानें 7 जुलाई, 2025 के दिन किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को बरतनी होगी सावधानी।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 July 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
Rashifal: 7 जुलाई को मेष राशि से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा, पढें राशिफल

Kal ka Rashifal Tomorrow Horoscope, राशिफल 7 जुलाई 2025: 7 जुलाई के दिन सोमवार है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आंकलन किया जाता है। सोमवार को भगवान शिव की आराधना करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महादेव की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, 7 जुलाई का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है, तो कुछ राशि वालों को जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं, 7 जुलाई को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन को बरतनी होगी सावधानी। जानें, 7 जुलाई को मेष राशि से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा, पढें राशिफल…

मेष: 7 जुलाई के दिन आपका दिन लाजवाब रहने वाला है। पुराने इन्वेस्टमेंट से धन लाभ होने की संभावना है। बिजनेस कर रहे लोगों को आज कोई अच्छा पार्टनर मिल सकता है। वहीं, सिंगल लोगों के लिए दिन लकी माना जा रहा है। हेल्थ पर ध्यान दें।

ये भी पढ़ें:कल से शुरू इन राशियों का अच्छा टाइम, सूर्य-केतु गोचर देगा लाभ

वृषभ: 7 जुलाई के दिन अपने पार्टनर के साथ आपको क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहिए। रोमांटिक डिनर करने का प्लान करें। परिवार के किसी सदस्य की आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है। डाइट को हेल्दी रखें। आज का आपका दिन पॉजिटिव रहने वाला है।

मिथुन: 7 जुलाई के दिन जंक फूड्स को नो कहें। कुछ लोगों की फाइनेंशियल सिचुएशन आज स्टेबल रहेगी। धन लाभ होने की संभावना है। करियर लाइफ में वर्क प्रेशर बढ़ सकता है। हाइड्रेटेड रहने की कोशिश करें। सिंगल लोगों को दिल नहीं बल्कि दिमाग से डिसीजन लेने की सलाह दी जाती है।

कर्क: 7 जुलाई के दिन आप थोड़ा बहुत स्ट्रेस महसूस कर सकते हैं। तनाव से दूरी बनाने के लिए अपनी फेवरेट एक्टिविटी या हॉबी को समय दें। याद रखें आपके अंदर हर परिस्थिति से निपटने की काबिलियत है। तनाव कम लें।

ये भी पढ़ें:सावन में शनि चलेंगे उलटी चाल, इन 3 राशियों को रहना होगा सावधान

सिंह: 7 जुलाई के दिन मुश्किलों को पार करने के लिए अपने पार्टनर की सलाह लें। आज आप दिन भर पॉजिटिव फील करेंगे। सिंगल जातकों के लिए दिन खास माना जा रहा है। आज आपको अपने क्रश के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा।

कन्या: 7 जुलाई के दिन बच्चों की सेहत पर ध्यान दें। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन वालों को अपने पार्टनर के साथ से समय बिताने के लिए नए तरीके ढूंढने चाहिए। कुछ लोगों का दिन आज हलचल भरा रहेगा। आर्थिक जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं।

तुला: 7 जुलाई के दिन काम के सिलसिले में यात्रा करनी भी पड़ सकती है। जंक फूड्स से दूरी बनाएं। आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। करियर में कुछ नई जिम्मेदारियां मिलेगी, जो आपके प्रमोशन का कारण भी बन सकती हैं।

ये भी पढ़ें:8 या 9 जुलाई भौम प्रदोष व्रत कब? जानें पूजन का समय व उपाय

वृश्चिक: 7 जुलाई के दिन बेहद सावधानी के साथ आपको धन के मसलों को हैंडल करना होगा। वर्क प्रेशर ज्यादा फील हो सकता है। मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें और समय-समय पर ब्रेक लेते रहें। आज आप थोड़ा बिजी-बिजी फील करने वाले हैं।

धनु: 7 जुलाई के दिन अपनी मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें। सेहत थोड़ी गड़बड़ हो सकती है। इसलिए बाहर के खाने से परहेज करें। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है। आज आपको वर्क और लाइफ के बीच बैलेंस मेंटेन करने की एडवाइस दी जाती है।

मकर: 7 जुलाई के दिन इस राशि के लोगों को सेल्फ लव पर फोकस करना चाहिए। स्ट्रेस से बचने के लिए आप स्किन केयर भी कर सकते हैं। कम पर फोकस करने के साथ अपनी पर्सनल लाइफ में भी बैलेंस मेंटेन करके चलें।

ये भी पढ़ें:गुरु पूर्णिमा पर इन शुभ मुहूर्त में करें स्नान-दान व पूजा

कुंभ: 7 जुलाई के दिन घर परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आपकी लव लाइफ में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। मैरिड कपल्स तू तू मैं मैं का शिकार होने से बचें। आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन पहले से बेहतर होगी।

मीन: 7 जुलाई के दिन करियर लाइफ में पॉलिटिक्स का शिकार होने से बचें। सोच समझकर हर कदम उठाएं। हेल्दी डाइट का सेवन करें। खुद को ऑफिस की पॉलिटिक्स से दूर रखें। पॉजिटिव रहने की कोशिश करें साथ ही अपनी मेंटल हेल्थ का भी ख्याल रखें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!