Hindi Newsधर्म न्यूज़Today Libra Horoscope 10 August 2024 Aaj Ka Tula Rashifal love career finance

तुला Rashifal 10 अगस्त: आज रुका हुआ धन मिलेगा वापस,यात्रा के बनेंगे योग, स्टूडेंट्स के सपने होंगे पूरे

  • Libra Horoscope Tula Rashi Ka Rashifal Horoscope : राशि चक्र की यह सातवीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा तुला राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि तुला मानी जाती है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 04:16 AM
हमें फॉलो करें

Libra Daily Horoscope, तुला राशिफल 10 अगस्त 2024 : रिलेशनशिप के इश्यूज को हैंडल करें। पार्टनर के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करें। आज आपकी प्रोफेशनल लाइफ सक्सेसफुल रहेगी। फाइनेंसशियल लाइफ में थोड़ी डिस्टर्बेंस रहेगी। ज्यादा हेल्थ इश्यूज नहीं होंगे। आइए जानते हैं तुला राशि का विस्तृत राशिफल...

लव राशिफल : पार्टनर के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करें और उनसे अपने इमोशन्स शेयर करें। आज प्रेमी थोड़ा डिमांडिंग हो सकते हैं, लेकिन इससे आपकी लव लाइफ बेहतर होगी। आज आप साथ में वेकेशन का प्लान बना सकते हैं। इससे साथी संग इमोशनल बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होगा। जो लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, उन्हें साथी से बातचीत के जरिए रिलेशनशिप की प्रॉब्लम को दूर करना चाहिए। रिश्तों में थोड़ा सेंसिबल रहें। ऑफिस रोमांस से दूर रहें। मैरिड फीमेल्स को इन सब से कोसों दूरी बनाए रखना चाहिए। यह वैवाहिक जीवन में परेशानियां बढ़ा सकता है।

करियर राशिफल : नए टास्क की जिम्मेदारी लेंगे। यह थोड़ा चैलेंजिंग भी होगा। ऑफिस में पॉजिटिव एटिट्यूड रखें। हेल्थ प्रोफेशनल्स के साथ आज एकडमिशयन, लॉयर्स, बैंकर्स और सेल्स पर्सन को काम के सिलसिले में ट्रैवल करना होगा। बिजनेसमेन को इनवेस्टमेंट के डिसीजन सावधानी से लेना होगा। कुछ व्यापारियों को अथॉरिटी इश्यूज हो सकते हैं। विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स का आज सपना साकार हो सकता है।

आर्थिक राशिफल : आज आर्थिक मामलों में कोई बड़ा फैसला न लें। आर्थिक मामलों में स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं रहेगी। धीरे-धीरे छोटी-मोटी धन से जुड़ी समस्याएं बढ़ेंगी। आपको पुराने निवेशों से अच्छा रिटर्न मिलेगा। बकाया हुआ धन वापस मिलेगा। इनवेस्टमेंट के डिसीजन होशियारी से लें। स्टॉक मार्केट या नए जोखिम भरे बिजनेस में इनवेस्ट न करें। आज भाई-बहन से प्रॉपर्टी को लेकर को बात न करें, वाद-विवाद बढ़ सकता है।

हेल्थ राशिफल : आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेनकरें। सीनियर्स को सीढ़ियों से चढ़ते-उतरते समय थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन कुछ लोगों को पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है। डायबिटीज के रोगियों को छोटे-मोटे हेल्थ इश्यूज होंगे। बड़े-बुजुर्गों को अनिद्रा की समस्या हो सकती है।

सोर्स - डॉ जेएन पांडे

ऐप पर पढ़ें