ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyWorship GaneshLakshmi today during Pradosh and Vrishabha Kaal know dates Diwali for coming five years

Diwali 2023: आज प्रदोष व वृषभ काल में करें गणेश-लक्ष्मी पूजन, जानें आने वाले पांच सालों में दिवाली की तिथियां

Diwali Dates: इस साल दिवाली 12 नवंबर 2023, रविवार को मनाई जा रही है। जानें आने वाले पांच सालों में दिवाली कब-कब मनाई जाएगी, देखें यहां आने वाले पांच सालों में दिवाली डेट्स-

Diwali 2023: आज प्रदोष व वृषभ काल में करें गणेश-लक्ष्मी पूजन, जानें आने वाले पांच सालों में दिवाली की तिथियां
Saumya Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 12 Nov 2023 10:34 AM
ऐप पर पढ़ें

Diwali Date for Five Upcoming Years: दिवाली पंचदिवसीय त्योहार है, जो कि धनतेरस के प्रारंभ होकर भाईदूज पर समाप्त होता है। हालांकि इस दिन अमावस्या तिथि दो दिन होने के कारण दीपावली के ठीक अगले दिन गोवर्धन पूजा नहीं की जाएगी। दिवाली और गोवर्धन पूजा के बीच में एक दिन का अंतर हो रहा है, जबकि दिवाली के ठीक अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है। इस साल दीपावली (दिवाली)  12 नवंबर 2023, रविवार को है। हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली मनाई जाती है। दिवाली के दिन शाम के समय शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीगणेश, माता लक्ष्मी और कुबेरदेव की विधिवत पूजा की जाती है।

 दोपहर 02:44 बजे से शुरू होंगे लक्ष्मी पूजन के चौघड़िया मुहूर्त, जानें लक्ष्मी पूजन विधि, नियम, सामग्री, क्या करें-क्या नहीं

दिवाली 2023 शुभ मुहूर्त- अमावस्या तिथि 12 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर प्रारंभ होगी और 13 नवंबर को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी। दिवाली के दिन प्रदोष काल में लक्ष्मी-गणेश पूजन करना अति उत्तम माना गया है। दिवाली के दिन प्रदोष काल  05:28 पी एम से 08:07 पी एम तक और वृषभ काल 05:38 पी एम से 07:34 पी एम तक रहेगा।

दिवाली का महत्व: दिवाली के दिन गणेश-लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली की रात मां लक्ष्मी घर पर आती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं। मां लक्ष्मी की कृपा से भक्तों के घर में सुख-समृद्धि व शांति का आगमन होता है। 

दिवाली के दिन भूलकर भी इस अवधि न करें गणेश-लक्ष्मी पूजन, जानें संपूर्ण पूजा विधि

आने वाले पांच सालों में दिवाली की तिथियां-

2024 में दिवाली कब है - शुक्रवार, 1 नवम्बर
2025 में दिवाली कब है- सोमवार, 20 अक्टूबर
2026 में दिवाली कब है - रविवार, 8 नवम्बर
2027 में दिवाली कब है - शुक्रवार, 29 अक्टूबर
2028 में दिवाली कब है - मंगलवार, 17 अक्टूबर

आने वाले सालों मे दिवाली ज्यादातर अक्टूबर महीने में: आने वाले पांच सालों में तीन साल दिवाली अक्टूबर महीने में मनाई जाएगी, जबकि दो महीने ही नवंबर में दीपावली का पर्व पड़ेगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें