प्यार भरे इन शायरी से अपने पार्टनर का करवा चौथ पर जीत लें दिल, दें बधाई
Karwa Chauth Wishes: आज का दिन सुहाग और प्रेम के बंधन को समर्पित है। इसलिए आज अपने पार्टनर को इन रोमांटिक शायरी, मैसेज और शुभकामनाओं के साथ करवा चौथ की बधाई दें।

Karwa Chauth आज है करवा चौथ का पवन पर्व। आज सभी सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की सलामती और कुंवारी लड़कियां सुयोग वर प्राप्ति की कामना लिए निर्जला व्रत रखेंगी। आज चंद्रमा के दर्शन करने के बाद पति अपनी पत्नी को पानी पिलाएंगे और व्रत पारण होगा। आज का दिन प्रेम के बंधन को समर्पित है। इसलिए आज अपने पार्टनर को इन रोमांटिक शायरी, संदेश और शुभकामनाओं के साथ करवा चौथ की बधाई दें और उनका दिन खुशनुमा बना दें।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
चाँद की चमक के साथ,
साँसो की महक के साथ,
श्रद्धा की रात लिए,
विश्वास की सौगात लिए,
पती की मंगल कामना लिए आई है यह खास रात
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
देखो करवा चौथ आया है
खुशियां हजारों लाया हैं
हर सुहागिन ने चांद से
थोड़ा सा रूप चुराया हैं
हाथों में सतरंगी
चूड़ियाँ हैं सजाई सजनी
माथे पे भरी मांग सिंदूरी
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी
करवा चौथ की शुभकामनाएं
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
हम दोनों की जोड़ी कभी न टूटे, एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं साथ रहकर जिंदगी बिताये,
हमारी खुशियाँ, एक पल के लिए भी न छूटे!
ए चांद आज थोड़ा जल्दी आना
आज मेरा चांद तेरे इंतजार में है
करवा चौथ की शुभकामनाएं
सुख-दुःख में हम-दोनों
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन जाएंगे
करवा चौथ की शुभकामनाएं
करवा चौथ का पावन व्रत
मैंने आपके लिये किया है क्योंकि
आपके ही प्रेम और सम्मान ने
जिंदगी को नया रंग दिया है
चाँद की पूजा करके
करती हूँ मैं
तुम्हारी सलामती की दुआ
तुम्हे लग जाये मेरी भी उमर
हर पल गम रहे तुझसे जुदा
रखा है व्रत मैंने
बस एक ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र आपकी
हर जन्म में मिले आपका साथ
Happy Karva Chauth
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
