Hindi Newsधर्म न्यूज़who was laughing buddha and how did he get this name read full story

कौन थे लाफिंग बुद्धा और उन्हें कैसे मिला ये नाम, जानें पूरी जानकारी

दुनिया के कई देशों के साथ भारत में भी लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) की छोटी-मोटी मूर्तियां या तस्वीरें घर में रखना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति या तस्वीर घर में रखने से...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 1 Jan 2019 07:15 PM
share Share
Follow Us on

दुनिया के कई देशों के साथ भारत में भी लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) की छोटी-मोटी मूर्तियां या तस्वीरें घर में रखना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति या तस्वीर घर में रखने से परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाफिंग बुद्धा कौन थे और इनका नाम लाफिंग बुद्धा क्यों पड़ा।

फेंग्शुई हाथी है सौभाग्य का साथी, मुख्यद्वार पर रखने से समृद्धि, सौभाग्य एवं सफलता को करता है आमंत्रित

कौन थे लाफिंग बुद्धा...

कहा जाता है कि महात्मा बुद्ध के एक जापानी शिष्य थे, जिनका नाम होतई था। मान्यता है कि ज्ञान प्राप्त होने के बाद होतई जोर-जोर से हंसने लगे और तभी से उन्होंने लोगों को हंसाना और खुश देखना अपने जीवन का एकमात्र उद्देश्य बना लिया है। इसी वजह से जापान और चीन के लोग उन्हें हंसता हुआ बुद्धा कहने लगे और इसी नाम का अंग्रेजी रूपांतरण है लाफिंग बुद्धा। होतई की तरह उनके अनुयायी भी लोगों को हंसाने और खुशी देने का उद्देश्य दुनिया में फैलाने लगे। चीन में होतई को पुतई के नाम से जाना जाता है और इन्हें फेंग शुई का भगवान भी माना जाता है। मान्यता है कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति या तस्वीर घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा और गुड लक आता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें