ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyVastu Direction for Wardrobe According to Vastu tips Know keeping which side of almirah at home can bring good luck and money to you

वास्तु टिप्स: घर में किस दिशा में अलमारी रखने से होगी पैसों की बरसात

Vastu Direction for Wardrobe: घर की अलमारी का रख-रखाव भी घर की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है। वास्तु के हिसाब से घर में कहां रखें अलमारी, आइए जानते हैं।  -अलमारी हमेशा घर की दक्षिण-पश्चिम...

वास्तु टिप्स: घर में किस दिशा में अलमारी रखने से होगी पैसों की बरसात
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 15 Mar 2020 04:43 PM
ऐप पर पढ़ें

Vastu Direction for Wardrobe: घर की अलमारी का रख-रखाव भी घर की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है। वास्तु के हिसाब से घर में कहां रखें अलमारी, आइए जानते हैं। 

-अलमारी हमेशा घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही रखें। इस जगह रखी जाने वाली अलमारी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती। घर के उत्तर-पूर्व कोने में अलमारी रखना अशुभ माना जाता है।

-घर की अलमारी के दरवाजे कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं खुलने चाहिए।

-जिन अलमारियों के दरवाजे दक्षिण दिशा की ओर खुलते हैं वो पैसों के मामले में हमेशा खाली ही रहती हैं।

-अलमारी को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखें।उन्हें हमेशा स्टैंड के ऊपर ही रखें।

-आप चाहें तो अपनी अलमारी के नीचे अखबार या फिर कोई कपड़ा भी बिछा *सकते हैं।

-अलमारी के अंदर बनी तिजोरी को कभी खाली ना रखें। इसके अंदर कुछ ना कुछ पैसे और गहने जरूर रखें। इस तरह घर में बरकत बनी रहती है।

-अलमारी में 5-7 चांदी के सिक्के जरुर रखें। ऐसा करने से जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं आएगी।

-अगर ज्यादा न हो सके तो कम-से-कम 2 सिक्के जरूर रखें।

-अलमारी का रंग क्रीम या हल्का पीला होना चाहिए। ये दोनों रंग शांति के प्रतीक हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें