UP: ancient shivling found in uttar pradesh varanasi village during excavation of a village temple यूपी के गांव में खुदाई के दौरान निकला चौकोर अरघा वाला शिवलिंग, देखें फोटो, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़UP: ancient shivling found in uttar pradesh varanasi village during excavation of a village temple

यूपी के गांव में खुदाई के दौरान निकला चौकोर अरघा वाला शिवलिंग, देखें फोटो

गुप्त कालीन ईंटों से बने मंदिरों के शहरों की लिस्ट में अब उत्तर प्रदेश का बनारस शहर भी शुमार हो गया है। जिले के जक्खिनी क्षेत्र के बभनियांव गांव में किए जा रहे उत्खनन में गुरुवार को चौकोर अरघे वाला...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, जक्खिनी (वाराणसी) Fri, 6 March 2020 09:31 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के गांव में खुदाई के दौरान निकला चौकोर अरघा वाला शिवलिंग, देखें फोटो

गुप्त कालीन ईंटों से बने मंदिरों के शहरों की लिस्ट में अब उत्तर प्रदेश का बनारस शहर भी शुमार हो गया है। जिले के जक्खिनी क्षेत्र के बभनियांव गांव में किए जा रहे उत्खनन में गुरुवार को चौकोर अरघे वाला नायाब शिवलिंग मिलने की पुष्टि हुई। ऐसे शिवलिंग देश में गिनती के ही हैं। उत्खनन का नौवां दिन भी कौतूहल भरा रहा। लोगों को शिवलिंग के नीचे अरघे के दिखाई देने का इंतजार रहा। दोपहर बाद शिवलिंग के चौकोर अरघे की पुष्टि का आधार तैयार होने लगा। शाम को जब अरघे की सफाई की गई तो चौकोर अरघा स्पष्ट हो गया। यह अरघा उत्तर की ओर झुका और काफी घिसा दिख रहा है। 

उत्खनन के निदेशक प्रो. एके सिंह ने बताया कि यह एक जीवंत मंदिर रहा होगा। इस पर बहुत सालों तक जल चढ़ाया गया होगा जिससे कि यह घिस गया है। इसका अरघा एक वर्ग मीटर का है। उत्तर की ओर से आए पानी के बहाव ने मंदिर को ज्यादा क्षतिग्रस्त किया है। मंदिर का मलबा गिरने से अरघा उत्तर की ओर झुक गया होगा। अब तक इसके आधे भाग का  उत्खनन हुआ है। इस मंदिर का गर्भगृह दो वर्ग मीटर से बड़ा है। गुप्त काल की ईटों से बने मंदिर कम मिलते हैं। बभनियांव का यह मंदिर उनमें से एक है।  

प्रो. सिंह ने संभावना जताई है कि जब उत्तर की ओर दूसरा गड्ढ़ा खोदा जायेगा तब शायद किसी पशु के मुख वाली आकृति के प्रणाल मिल सकते हैं। मंदिर का विस्तार जानने के लिए तीसरे गड्ढ़े का एक फीट उत्खनन किया गया लेकिन यहां पर अब भी पटाव साफ किया जा रहा है। बारिश की आशंका को देखते हुए उत्खनन दल ने पहले गड्ढ़े को मोटी काली पालीथीन से ढक दिया गया है। बारिश का पानी गड्ढ़ों में मिले पुरावशेषों को नुकसान पहुंचा सकता है। उत्खनन में प्रो. एके सिंह,डा. रवि शंकर,डा. संदीप सिंह, फोटोग्राफी और ड्राइंग की टीम के सदस्य लगे रहे।
 

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!