ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyTuesday Tomorrow people of Pisces Capricorn and Aquarius should do these remedy the effect of Shani Sade Sati will be less

आज मीन, कुंभ और मकर राशि वाले करें ये उपाय, शनि साढ़े साती का प्रभाव होगा कम

Hanuman Ji Ke Naam: मंगलवार का दिन बजरंगबली का दिन माना जाता है। मंगलवार को प्रभु हनुमान की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-पाठ करने से शनि देव के बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है।

आज मीन, कुंभ और मकर राशि वाले करें ये उपाय, शनि साढ़े साती का प्रभाव होगा कम
Shrishti Chaubeyलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

Shani Ke Upay: शनि देव को कर्मों के देवता और न्याय देवता के रूप में पूजा जाता है। शनि देव बेहद ही धीमी गति से गोचर करते हैं। ऐसा माना जाता है कि शनि की ढैया या साढ़ेसाती का प्रभाव जिस राशि पर पड़ता है, उसका बुरा समय शुरू हो जाता है। वहीं, मंगलवार का दिन बजरंगबली का दिन माना जाता है। मंगलवार को प्रभु हनुमान की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-पाठ करने से शनि देव के बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है। इसलिए मंगलवार के दिन हनुमान जी के 108 नाम का जाप करने और उनकी विधिवत उपासना करने से जीवन की कई मुश्किलें हल हो सकती हैं।

Shradh 2023: पितृ पक्ष कब से हैं शुरू? जानें श्राद्ध की तिथियां और महत्व 

बजरंगबली के 108 नाम
रामभक्त 
ब्रह्मचारी
महाकायाय
कपि सेनानायक
हनुमत 
महाबल पराक्रमी
रामदूताय
अभयदाता
केसरी सुताय
शोक निवारणाय
अंजनागर्भसंभूताय
विभीषणप्रियाय
वज्रकायाय
रामभक्ताय
लंकापुरीविदाहक
सुग्रीव सचिवाय
पिंगलाक्षाय
हरिमर्कटमर्कटाय
रामकथालोलाय
सीतान्वेणकर्त्ता
वज्रनखाय
लंकारि
वायु पुत्र
भीमसेन सहायकृते
शतकण्ठमदापहते
कपीश्वराय
आंजनेय
महावीर
कुमार ब्रह्मचारिणे
मारुतात्मज
तत्वज्ञान प्रदाता
सीता मुद्रा प्रदाता
अशोकवह्रिक क्षेत्रे
सर्व माया विभंजन
सर्वबन्धविमोत्र
रक्षा विध्वंसकारी
परविद्यापरिहारी
परम शौर्यविनाशय
परमंत्र निराकर्त्रे
परयंत्र प्रभेदकाय
सर्वग्रह निवासिने
सर्वदु:खहराय
सर्वलोकचारिणे
मनोजवय
पारिजातमूलस्थाय
सर्वमूत्ररूपवते
सर्वतंत्ररूपिणे
सर्वयंत्रात्मकाय

Somvar: आज भूलकर भी न करें ये काम, हो जाएंगे भोले बाबा नाराज


सर्वरोग हराय
दैत्यकुलान्तक
सर्वविद्यासम्पत
भविष्य चतुरानन
रत्नकुण्डल पाहक
चंचलद्वाल
गंधर्वविद्यात्त्वज्ञ
कारागृहविमोक्त्री
सर्वबंधमोचकाय
सागरोत्तारकाय
प्रज्ञाय
प्रतापवते
बालार्कसदृशनाय
दशग्रीवकुलान्तक
लक्ष्मण प्राणदाता
महाद्युतये
चिरंजीवने
दैत्यविघातक
अक्षहन्त्रे
कालनाभाय
कांचनाभाय
पंचवक्त्राय
महा तपसी
लंकिनी भंजन
श्रीमते
सिंहिका प्राणहर्ता
लोकपूज्याय
धीराय
शूराय
प्रभवे 
सुरारर्चित
महातेजस
रामचूड़ामणिप्रदाय
अंजनी सुत
मैनाकपूजिताय
मार्तण्डमण्डलाय
विनितेन्द्रिय
रामसुग्रीव सन्धात्रे
महारावण मर्दनाय
स्फटिकाभाय
वागधीक्षाय
नवव्याकृतपंडित
चतुर्बाहवे
दीनबन्धवे
महात्मने
भक्तवत्सलाय
अपराजित
शुचये
वाग्मिने
दृढ़व्रताय
कालनेमि प्रमथनाय
दान्ताय
शान्ताय
प्रसनात्मने
वानरेश्वर 
केसरी नंदन
अनघ
अकाय
तत्त्वगम्य
रुद्रवीर्य 

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें