ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyToday Panchang January 2 Putrada Ekadashi today know auspicious time and Rahukaal from Panchang

Today Panchang 2 जनवरी: पुत्रदा एकादशी आज, शुभ पंचांग से जानें मुहूर्त व राहुकाल

भद्रा प्रात 07.44 बजे से रात्रि 08.23 बजे तक। पुत्रदा एकादशी व्रत सबका। मन्वादि। सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। शिशिर ऋतु। प्रात 07.30 मिनट से 09 बजे तक राहुकालम्। 02, जनवरी 2023, सोमवार,़12, पौष (

Today Panchang 2 जनवरी: पुत्रदा एकादशी आज, शुभ पंचांग से जानें मुहूर्त व राहुकाल
Saumya Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 02 Jan 2023 05:32 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भद्रा प्रात 07.44 बजे से रात्रि 08.23 बजे तक। पुत्रदा एकादशी व्रत सबका। मन्वादि। सूर्य उत्तरायण। सूर्य दक्षिण गोल। शिशिर ऋतु। प्रात 07.30 मिनट से 09 बजे तक राहुकालम्। 02, जनवरी 2023, सोमवार,़12, पौष (सौर) शक 1944, 39 पौष मास प्रविष्टे 2079, 08 जमादि-उस्सानी सन् हिजरी 1444, पौष शुक्ल एकादशी रात्रि 08.23 बजे तक उपरांत द्वादशी भरणी नक्षत्र मध्याह्न 12.23 बजे तक तदनंतर कृत्तिका नक्षत्र, सिद्ध योग, प्रात 06.56 बजे तक पश्चात साध्य योग, वणिज करण, चंद्रमा रात्रि 08.51 मेष राशि में उपरांत वृष राशि में।

सूर्योदय- 07:14 ए एम
सूर्यास्त- 05:36 पी एम
चन्द्रोदय- 02:04 पी एम
चन्द्रास्त- 04:01 ए एम, जनवरी 03

आज के शुभ मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त- 05:25 ए एम से 06:20 ए एम।
प्रातः सन्ध्या- 05:52 ए एम से 07:14 ए एम।
अभिजित मुहूर्त- 12:04 पी एम से 12:46 पी एम।
विजय मुहूर्त- 02:09 पी एम से 02:50 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 05:33 पी एम से 06:01 पी एम
सायाह्न सन्ध्या- 05:36 पी एम से 06:58 पी एम
अमृत काल- 09:17 ए एम से 10:59 ए एम

आज के अशुभ मुहूर्त-

राहुकाल- 08:32 ए एम से 09:50 ए एम
यमगण्ड- 11:07 ए एम से 12:25 पी एम
गुलिक काल- 01:43 पी एम से 03:00 पी एम
दुर्मुहूर्त- 12:46 पी एम से 01:27 पी एम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें