ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologytoday panchang it is ashtami check rahukal timing today

पंचांग: अष्टमी व्रत आज, जानें मुहूर्त और राहुकाल का समय

आज अष्टमी है। आज महागौरी की पूजा होगी। चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी का प्रारंभ 01 अप्रैल 2020 दिन बुधवार को प्रात:काल 03 बजकर 49 मिनट से हो रहा है। महाष्टमी तिथि का समापन 02 अप्रैल दिन बुधवार को...

पंचांग: अष्टमी व्रत आज, जानें मुहूर्त और राहुकाल का समय
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 01 Apr 2020 08:36 AM
ऐप पर पढ़ें

आज अष्टमी है। आज महागौरी की पूजा होगी। चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी का प्रारंभ 01 अप्रैल 2020 दिन बुधवार को प्रात:काल 03 बजकर 49 मिनट से हो रहा है। महाष्टमी तिथि का समापन 02 अप्रैल दिन बुधवार को प्रात:काल 03 बजकर 41 मिनट पर हो रहा है। ऐसे में आपको महाष्टमी या दुर्गाष्टमी की पूजा सुबह तक कर लेनी चाहिए। राहुकाल का समय आज मध्याह्न 12 से मध्याह्न 1.30 बजे तक रहेगा। इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते। 

पंचांग
भद्रा सायं 3.51 बजे तक। भवानी उत्पत्ति। बुधाष्टमी। महाष्टमी। मेला बहुफोर्ट (जम्मू-कश्मीर)। अन्नपूर्णा परिक्रमा समाप्त। सूर्य दक्षिण गोल। वसंत ऋतु।

1 अप्रैल, बुधवार, 2020, 12, चैत्र (सौर), शक, 1942, 18 चैत्र मास प्रविष्टे, 2077, 07 शाबान सन् हिजरी, 1441, चैत्र शुक्ल अष्टमी रात्रि 3.41 बजे तक उपरांत नवमी, आद्र्रा नक्षत्र सायं 7.29 बजे तक तदनंतर पुनर्वसु नक्षत्र, शोभन योग सायं 4.56 बजे तक पश्चात् अतिगंड योग, विष्टि (भद्रा) करण, सायं 3.51 बजे तक, चंद्रमा मिथुन राशि में (दिन-रात) 

पं. वेणीमाधव गोस्वामी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें