ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyToday Panchang 7 April Today papmochani ekadashi Vrat Puja subh Muhurat from Subh Panchang Know Rahukal Timing

Today Panchang 7 April: आज पापमोचिनी एकादशी के दिन पंचक काल में भूलकर भी ना करें पूजा, नोट कर लें आज के शुभ-अशुभ मुहूर्त

आज 07 अप्रैल दिन बुधवार को सूर्योदय सुबह 05 बजकर 53 मिनट और सूर्यास्त शाम 06 बजकर 28 मिनट पर होना है। चंद्रोदय का समय 08 अप्रैल की सुबह 3 बजकर 55 मिनट और चंद्रास्त दोपहर 02 बजकर 19 मिनट पर होगा।...

Today Panchang 7 April: आज पापमोचिनी एकादशी के दिन पंचक काल में भूलकर भी ना करें पूजा, नोट कर लें आज के शुभ-अशुभ मुहूर्त
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 07 Apr 2021 05:29 AM
ऐप पर पढ़ें

आज 07 अप्रैल दिन बुधवार को सूर्योदय सुबह 05 बजकर 53 मिनट और सूर्यास्त शाम 06 बजकर 28 मिनट पर होना है। चंद्रोदय का समय 08 अप्रैल की सुबह 3 बजकर 55 मिनट और चंद्रास्त दोपहर 02 बजकर 19 मिनट पर होगा। चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत 1942 (शर्वरी संवत्सर), फाल्गुन। एकादशी तिथि 02:29 AM तक उपरांत द्वादशी। नक्षत्र धनिष्ठा 03:33 AM तक उपरांत शतभिषा। साध्य योग 02:29 PM तक, उसके बाद शुभ योग। करण बव 02:16 PM तक, बाद बालव 02:29 AM तक, बाद कौलव। आज चंद्रमा दोपहर 3 बजे के बाद मकर उपरांत कुंभ राशि पर संचार करेगा।

आज के व्रत एवं त्योहार- पापमोचिनी एकादशी

आज बन रहे ये शुभ मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त- 04:21 ए एम, अप्रैल 08 से 05:07 ए एम, अप्रैल 08 तक।
विजय मुहूर्त- 02:17 पी एम से 03:07 पी एम तक।
गोधूलि मुहूर्त- 06:16 पी एम से 06:40 पी एम तक।
अमृत काल- 04:44 पी एम से 06:24 पी एम तक।
निशिता मुहूर्त- 11:48 पी एम से 12:33 ए एम, अप्रैल 08 तक।

आज बन रहे ये अशुभ मुहूर्त-

राहुकाल- 12:11 पी एम से 01:45 पी एम तक।
यमगण्ड- 07:28 ए एम से 09:02 ए एम तक।
गुलिक काल- 10:36 ए एम से 12:11 पी एम तक। 
दुर्मुहूर्त- 11:46 ए एम से 12:36 पी एम तक।
वर्ज्य- 06:44 ए एम से 08:24 ए एम तक। 
पंचक- 03:00 पी एम से 05:52 ए एम, अप्रैल 08 तक।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें