ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyToday panchang 2 October Pitru Paksha Tritiya and Chaturthi Shradh today Sankashti Ganesh Chaturthi vrat Rahukaal special remedies

Aaj ka panchang 2 October: पितृ पक्ष में तृतीया एवं चतुर्थी का श्राद्ध आज, संकष्ठी श्री गणेश चतुर्थी व्रत आज, पढ़ें शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिन के विशेष उपाय

Aaj ka panchang 2 October:आज के दिन के लिए यहां आप पढ़ेंगे आज का विशेष पंचांग जिसमें आज के दिन पूजा के मुहूर्त, व्रत की तिथि समय के साथ, राहुकाल टाइम, ग्रहों की स्थिति आदि की सही जानकारी आपको मिलेगी।

Aaj ka panchang 2 October: पितृ पक्ष में तृतीया एवं चतुर्थी का श्राद्ध आज, संकष्ठी श्री गणेश चतुर्थी व्रत आज, पढ़ें शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिन के विशेष उपाय
Anuradha Pandeyज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी,नई दिल्लीMon, 02 Oct 2023 07:19 AM
ऐप पर पढ़ें

श्री शुभ विक्रम संवत 2080 , शक सम्वत 1945, 
आश्विन कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि दिन में 10 :42 बजे तक। तत्पश्चात चतुर्थी तिथि आरम्भ ।
2 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार।
सूर्योदय :- प्रातः 06:05 बजे 
सूर्यास्त :- सायं 05:55 बजे
चंद्रोदय :- रात में 7:07 बजे
भरणी नक्षत्र सूर्योदय से रात में 10:29 बजे तक ।
भरणी नक्षत्र में सूर्योदय पूर्व रात 11:03 से 2 अक्टूबर की रात में 10:29 बजे तक जन्म लेने वाला बालक मूल नक्षत्र योग में नही होगा। 
हर्षण योग दिन में 3:10 तक।
करण - विष्टि
औदायिक योगा - चर ।
सूर्य :- कन्या राशि में
चन्द्र :- मेष राशि मे रात्रि 4:27 बजे तक।
मंगल :- कन्या राशि मे
बुध :- स्वगृही कन्या राशि में। 
बृहस्पति :- मेष राशि मे वक्री
शुक्र :- सिंह राशि में
शनि :- कुम्भ राशि में
राहु :- मेष राशि में
केतु :- तुला राशि में
राहु काल :- सायं 7:30 से 9 बजे तक।
यम दण्ड काल :- दिन 10:30 से 12:00 बजे तक। 
राहु काल एवं यमदण्ड काल मे किसी भी शुभ तथा नए कार्य का आरंभ न करें।
अभिजीत मुहूर्त्त :- दोपहर 11:36 से 12:22 बजे तक ।
गुलिक काल मुहूर्त्त :- दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक।
अभिजित मुहूर्त्त एवं गुलिक काल मे किसी भी शुभ कार्य एवं नए कार्य का आरंभ शुभ फल प्रदायक होता है।
पंचक व्याप्त नही रहेगा ।
स्वर्ग लोक की भद्रा दिन में 10:42 बजे तक।
 दिशा शूल :- पूरब दिशा की। उत्तर दिशा की यात्रा शुभ फल प्रदायक होगी। 
मुहूर्त्त :- पितृ पक्ष में तृतीया एवं चतुर्थी का श्राद्ध कर्म मध्यान्ह में किया जायेगा। जिन लोगो के पूर्वज या पिता का देहांत तृतीया एवं चतुर्थी तिथि को हुआ हो वे लोग आज के ही दिन श्राद्ध कर्म करेंगे।
*कृष्ण पक्ष की चतुर्थी दिन में 10:42 बजे के बाद शिव वास कैलाश पर होने के कारण रुद्राभिषेक हेतु शुभ मुहूर्त्त 10:42 के बाद रात तक है।
*संकष्ठी श्री गणेश चतुर्थी व्रत ।
*चंद्रोदय रात में 7:48 बजे चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाएगा। 
* दिन में 10:42 तक भद्रा तथा उसके बाद भरणी नक्षत्र लग जाने के कारण एवं चतुर्थी तिथि होने के कारण रिक्ता तिथि व्याप्त हो जाएगी अतः इस दिन किसी भी शुभ कार्य का आरंभ नहीं करना चाहिए।
●दिशा शूल के अतिरिक्त चन्द्रमा की स्थिति के अनुसार उत्तर दिशा में यात्रा अति उत्तम।  
●महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है।
●विशेष उपाय :- सोमवार के दिन सिंह, धनु तथा कुंभ लग्न के लोग भगवान शिव को चावल, चीनी, दूध, सफेद चंदन ,सफेद पुष्प जरूर अर्पित करें । इससे जीवन की सकारात्मक में वृद्धि होगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े