ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyToday Horoscope March 11 Sun Moon and Venus moving in Aquarius on Mahashivratri and Cancer people may get hurt

राशिफल 11 मार्च: महाशिवरात्रि पर सूर्य, चंद्रमा और शुक्र कुंभ राशि में चल रहे गोचर, कर्क राशि वालों को लग सकती है चोट, जानें अन्य का हाल

ग्रहों की स्थिति-मंगल और राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। बुध, शनि और गुरु मकर राशि में हैं। सूर्य, चंद्रमा और शुक्र कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं। यह गोचर बहुत अच्‍छा नहीं...

राशिफल 11 मार्च: महाशिवरात्रि पर सूर्य, चंद्रमा और शुक्र कुंभ राशि में चल रहे गोचर, कर्क राशि वालों को लग सकती है चोट, जानें अन्य का हाल
ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय,गोरखपुरThu, 11 Mar 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्रहों की स्थिति-मंगल और राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। बुध, शनि और गुरु मकर राशि में हैं। सूर्य, चंद्रमा और शुक्र कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं। यह गोचर बहुत अच्‍छा नहीं माना जाएगा। जनमानस को थोड़ी सावधानी से आगे बढ़ना होगा।

राशिफल-
मेष-
आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी दिखाई दे रही है। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे लेकिन व्‍यवसायिक स्थिति में भी मन थोड़ा अप्रसन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल देते रहें।


मिथुन-भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। सम्‍मान पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका ठीक चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं कही जाएगी। चौतरफा थोड़ी परेशानी हो सकती है। प्रेम, व्‍यापार सब कुछ में थोड़ी दिक्‍कत हो सकती है। जीवन को बहुत हिसाब से लेकर चलें। कुछ दिनों की बात है। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। सेहत पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। अपनी भी और जीवनसाथी की भी। प्रेम में बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। संतान पक्ष पर भी ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। आपकी स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़ा डिस्‍टर्बिंग जरूर रहेगा लेकिन कोई समस्‍या वाली बात नहीं है। प्रेम में जो भी बदलाव है आप स्‍वीकार कर चुके हैं। सब कुछ ठीक चल रहा है। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब ठीक चल रहा है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

तुला-भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम बहुत अच्‍छा नहीं है। व्‍यापार ठीक है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपके भी सीने में विकार संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यवसायिक सफलता का योग बन रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यापार आपका सही चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-वाणी अनियंत्रित न होने पाए। निवेश करने से बचें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन सिरदर्द या मुख रोग से परेशानी हो सकती है। व्‍यापार आपका ठीक चल रहा है। गणेश जी की वंदना करते रहें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है।

कुंभ-उर्जा का स्‍तर नकारात्‍मक और सकारात्‍मक दोनों तरह का होगा। प्रेम ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। कोई परेशानी की बात नहीं है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मीन-मन थोड़ा परेशान रहेगा। खर्च को लेकर, अतीत को लेकर। प्रेम में थोड़ी दूरी महसूस करेंगे। अज्ञात भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। व्‍यापार आपका ठीक चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें