Today Horoscope June 28: Leo people may get hurt and Virgo will be worried know how your day will be aaj ka rashifal राशिफल 28 जून: आज इन राशियों पर बरसेगी महादेव की कृपा, कौन रहें सावधान, जानें कैसा रहेगा आपका दिन, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Today Horoscope June 28: Leo people may get hurt and Virgo will be worried know how your day will be aaj ka rashifal

राशिफल 28 जून: आज इन राशियों पर बरसेगी महादेव की कृपा, कौन रहें सावधान, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

ग्रहों की स्थिति-बुध और राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य मिथुन राशि में हैं। मंगल और शुक्र कर्क राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शनि और चंद्रमा मकर राशि में हैं। गुरु कुंभ राशि में हैं। शनि और...

Saumya Tiwari ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरMon, 28 June 2021 05:46 AM
share Share
Follow Us on
राशिफल 28 जून: आज इन राशियों पर बरसेगी महादेव की कृपा, कौन रहें सावधान,  जानें कैसा रहेगा आपका दिन

ग्रहों की स्थिति-बुध और राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य मिथुन राशि में हैं। मंगल और शुक्र कर्क राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शनि और चंद्रमा मकर राशि में हैं। गुरु कुंभ राशि में हैं। शनि और गुरु दोनों ही वक्री गति से चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष-
कानूनी पचड़ों से दूर रहें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति सही है। व्‍यापार की स्थिति में रिस्‍क न लें। शनिदेव का स्‍मरण करें।

वृषभ-यात्रा में कष्‍ट सम्‍भव है। धर्म-कर्म में भाग लेंगे। मान-सम्‍मान का ख्‍याल रखें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम रहेगा। शनिदेव का स्‍मरण करें।


मिथुन-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम की स्थिति करीब-करीब ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। भगवान भोलनाथ की अराधना करें।

कर्क-अपने और जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। नए रोजगार के सम्‍बन्‍ध में अभी रुके रहें। व्‍यापार मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। शनि तत्‍व का दान करें।

सिंह-शत्रु पक्ष सामने पड़ने की हिमाकत नहीं करेगा। पैरों में चोट लगने की आशंका रहेगी। प्रेम और संतान मध्‍यम है। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या-मन परेशान रहेगा। भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें। मानसिक स्थिति मध्‍यम रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम और व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा। सफेद वस्‍तु का दान करें।

तुला-घरेलू सुख बाधित है। सीने में विकार है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार रुक-रुककर चलेगा। शनिदेव का स्‍मरण करें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यवसायिक स्थिति सुधरेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्यम, प्रेम मध्‍यम लेकिन व्‍यापार सही चलेगा। भगवान शिव का स्‍मरण करते रहें।

धनु-स्थिति थोड़ी मध्‍यम बनी हुई है। स्‍वास्‍थ्य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम चलेगा। पूंजी निवेश न करें। कुटुम्‍बीजनों ने न उलझें। कोई भी नीली वस्‍तु का दान करें। शनिदेव की अराधना करें।

मकर-मध्‍यम समय है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, मन पर बहुत अच्‍छा प्रभाव नहीं दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करें।

कुंभ-मध्‍यम समय है लेकिन आप प्रतिकूल परिस्थितियों से उबरते हुए दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार गति पकड़ेगा और आप आगे निकलेंगे। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-खर्चे परेशान करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापार बहुत सही स्थिति में नहीं दिख रहा है। थोड़ा बचकर पार करें। भगवान भोलेनाथ का स्‍मरण करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

 

 
 

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!