Hindi Newsधर्म न्यूज़Today Horoscope July 7: Aaj ka Rashifal Libra People cross carefully and domestic dispute are visible for Scorpio Zodiac Signs - Astrology in Hindi

राशिफल 7 जुलाई: तुला राशि वाले बचकर चलें, वृश्चिक राशि वालों के लिए गृहकलह के दिख रहे संकेत, जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

ग्रहों की स्थिति-राहु, बुध और चंद्रमा वृषभ राशि में हैं। सूर्य मिथुन राशि में हैं। मंगल और शुक्र कर्क राशि में हैं। वृश्चिक राशि में केतु, मकर राशि में शनि और गुरु कुंभ राशि में चल रहे हैं। शनि और...

Saumya Tiwari ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरWed, 7 July 2021 06:00 AM
share Share
Follow Us on
राशिफल 7 जुलाई: तुला राशि वाले बचकर चलें, वृश्चिक राशि वालों के लिए गृहकलह के दिख रहे संकेत, जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

ग्रहों की स्थिति-राहु, बुध और चंद्रमा वृषभ राशि में हैं। सूर्य मिथुन राशि में हैं। मंगल और शुक्र कर्क राशि में हैं। वृश्चिक राशि में केतु, मकर राशि में शनि और गुरु कुंभ राशि में चल रहे हैं। शनि और गुरु वक्री गति से और मंगल नीच के चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है। आप मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। रिश्‍तेदारों और कुटुम्‍बीजनों को लेकर भी कुछ परेशानी का अनुभव करेंगे। धनहानि का संकेत है। व्‍यवसाय मध्‍यम रहेगा। प्रेम की स्थिति करीब-करीब ठीक-ठाक रहेगी। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ-उर्जा का स्‍तर ऊपर-नीचे होता रहेगा। उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। व्‍यवसायिक स्थिति मध्‍यम रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम दिखाई दे रही है। हरी वस्‍तु पास रखें।गणेश जी की वंदना करें।


मिथुन-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रभावित हो रहा है। मन ठीक-ठाक रहेगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप मध्‍यम समय का अनुभव करेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति में ऊपर-नीचे होता रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

सिंह-शासन-सत्‍ता पक्ष में कुछ नुकसान हो सकता है। व्‍यवसायिक स्थिति मध्‍यम दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्‍यम दिख रही है। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-मान-सम्‍मान पर कोई ठेस न पहुंचे, ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम बदलाव की ओर है। मन किसी चीज को लेकर सशंकित हो सकता है। व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा। शनिदेव का स्‍मरण करते रहें।

तुला-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बहुत बचकर चलें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव का स्‍मरण करते रहें।

वृश्चिक-नए व्‍यापार से अभी न जुड़ें। नौकरी-चाकरी में कुछ परेशानी का अनुभव करेंगे। उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। अपना और जीवनसाथी का स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। प्रेम भी मध्‍यम गति से चलेगा। मां काली की वंदना करते रहें। कुछ अच्‍छा होगा।

धनु-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे लेकिन मन बहुत डिस्‍टर्ब रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भी डिस्‍टर्बेंस बना रहेगा। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-मानसिक स्थिति खराब रहेगी। प्रेम और संतान को लेकर मन दुविधा में पड़ा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। मां काली की वंदना करें।

कुंभ-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी पर बिल्‍कुल ध्‍यान न दें अभी। गृहकलह के संकेत दिख रहे हैं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। रक्‍तचाप और सीने में विकार के शिकार हो सकते हैं।  व्‍यापार मध्‍यम है। कुल मिलाकर मध्‍यम समय दिख रहा है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। खुद का स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और संतान का मध्‍यम समय है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। अच्‍छा होगा।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें