Today Horoscope July 29: Keep control on the speech of Aquarius keep yellow things with these zodiac signs Aaj ka rashifal - Astrology in Hindi राशिफल 29 जुलाई: मेष, सिंह और कुंभ राशि वाले रहें सावधान, इस राशि के जातक पास रखें पीली वस्तु, जानें कैसा रहेगा आपका दिन, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Today Horoscope July 29: Keep control on the speech of Aquarius keep yellow things with these zodiac signs Aaj ka rashifal - Astrology in Hindi

राशिफल 29 जुलाई: मेष, सिंह और कुंभ राशि वाले रहें सावधान, इस राशि के जातक पास रखें पीली वस्तु, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य और बुध कर्क राशि में हैं। सिंह राशि में शुक्र और मंगल हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। मकर राशि में शनि हैं। गुरु कुंभ राशि में हैं। चंद्रमा मीन राशि में...

Saumya Tiwari ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरThu, 29 July 2021 05:55 AM
share Share
Follow Us on
राशिफल 29 जुलाई: मेष, सिंह और कुंभ राशि वाले रहें सावधान, इस राशि के जातक पास रखें पीली वस्तु, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य और बुध कर्क राशि में हैं। सिंह राशि में शुक्र और मंगल हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। मकर राशि में शनि हैं। गुरु कुंभ राशि में हैं। चंद्रमा मीन राशि में अभी भी गोचर में हैं।

राशिफल-

मेष-
मन खिन्‍न रहेगा। अज्ञात भय, सिर में परेशानी और आंखों में थोड़ी समस्‍या हो सकती है। खर्च की अधिकता से मन परेशान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यवसायिक स्थिति आपकी मध्‍यम बनी रहेगी। ओम नम: शिवाय का जाप करें।

वृषभ-मन प्रसन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी होगी। आर्थिक मामले सुलझेंगे। सफेद वस्‍तु शिवालय में दान करना आपके लिए अच्‍छा होगा।


मिथुन-व्‍यवसायिक लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। राजनीतिक लाभ होगा। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

कर्क-भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी होगी। पीली वस्‍तु पास रखें।

सिंह-परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। कोई रिस्‍क न लें। चाहे वो स्‍वास्‍थ्‍य हो, प्रेम हो या व्‍यापार हो। थोड़ा सा एक-दो दिन बचकर रहें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-अविवाहितों की शादी हो सकती है। प्रेम में मुलाकात हो सकती है। जीवनसाथी के साथ चली आ रही अनबन दूर होगी। स्‍वास्‍थ्य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा लेकिन कोई बड़ी परेशानी नहीं है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापारिक तौर पर आप रुक-रुक कर आगे बढ़ेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्‍चिक-मन भावुक बना रहेगा। थोड़ा कलहकारी सृष्टि का भी सृजन हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चल रहे हैं। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

धनु-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी के योग बन रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से बेहतर दिख रही है। केसर का तिलक लगाना आपके लिए अच्‍छा रहेगा।

मकर-पराक्रम रंग लाएगा। जो आपने सोच रखा है उसे लागू करें। अपनों के साथ से व्‍यापारिक लाभ होता दिख रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति और स्‍वास्‍थ्‍य की भी स्थ्‍िाति ठीक दिख रही है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-वाणी अनियंत्रित न होने पाए। अपनों से न उलझें। पूंजी निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार भी ठीक दिख रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मीन-सितारों की तरह चमकते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। प्रेम और संतान से समीपता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा लेकिन प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।