ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyToday Horoscope February 7 Aaj ka Rashifal Aries Do not take any risk Capricorn People will get money back Know about other Zodiac Signs

राशिफल 7 फरवरी: मेष राशि वाले कोई रिस्क न लें, मकर राशि के जातकों को मिलेगा रुका धन वापस, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा और केतु अभी भी वृश्चिक राशि में विराजमान हैं। मकर राशि में सूर्य, शुक्र, बुध, शनि और गुरु हैं। बुध अभी भी वक्री गति से चल रहे...

राशिफल 7 फरवरी: मेष राशि वाले कोई रिस्क न लें, मकर राशि के जातकों को मिलेगा रुका धन वापस, जानें अन्य राशियों का हाल
ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय,गोरखपुरSun, 07 Feb 2021 05:07 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा और केतु अभी भी वृश्चिक राशि में विराजमान हैं। मकर राशि में सूर्य, शुक्र, बुध, शनि और गुरु हैं। बुध अभी भी वक्री गति से चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष-
जोखिम अभी भी बना हुआ है। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब मध्‍यम बना हुआ है। बहुत जल्‍द आप ठीक हो जाएंगे। कोई बहुत बड़ी दिक्‍कत नहीं है। सूर्यदेव की अराधना करते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-व्‍यवसाय में कोई नई शुरुआत न करें। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।


मिथुन-ननिहाल पक्ष में किसी की तबीयत खराब होने से मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर थोड़ा डिस्‍टर्बेंस फील करेंगे लेकिन कोई दिक्‍कत नहीं आएगी। विरोधी परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन आप निकल जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम गति से चल रहा है। सफेद वस्‍तु शिवालय में अर्पित करें।

कर्क-मन परेशान रहेगा। मन में उथल-पुथल चलती रहेगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगेगा। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम समय है।

सिंह-घरेलू सुख बाधित है। थोड़ा बचकर पार करें। चीजों को कूल होकर निपटाएं। बहुत अच्‍छा समय यह नहीं कहा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक चल रहे हैं। लाल वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-किसी व्‍यापारिक चीज को शुरू करने का अच्‍छा समय कहा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। नाक-कान-गला की थोड़ी दिक्‍कत हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

तुला-वाणी अनियंत्रित हो सकती है। विस्‍मयकारी शब्‍दों का प्रयोग कर सकते हैं इससे बचें। पूंजी निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं।

वृश्चिक-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब आप ठीक चल रहे हैं। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

धनु-मन अकारण भी और आर्थिक स्थिति को लेकर भी परेशान रहेगा। नेत्र विकार और सिरदर्द की समस्‍या हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें। केसर का तिलक लगाएं।

मकर-आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत भी बन सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बढि़या है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कुंभ-किसी तरह का व्‍यवसायिक रिस्‍क न लें। जैसा चल रहा है चलने दें। अच्‍छा चलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम गति से थोड़ा बेहतर कहा जाएगा। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-सही समय चलने लगा है। कोई परेशानी की बात नहीं है। रिस्‍क अभी थोड़ा रुककर लें। जोखिम से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें