Hindi Newsधर्म न्यूज़Today Horoscope August 17: These zodiac signs including Virgo Libra and Sagittarius will remain troubled Aaj ka rashifal - Astrology in Hindi

राशिफल 17 अगस्त: मेष, तुला और कन्या समेत ये राशि वाले न लें कोई रिस्क, ये करें लाल वस्तु का दान, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, मंगल, बुध सिंह राशि में हैं। शुक्र कन्‍या राशि में हैं। चंद्रमा और केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि और कुंभ राशि में गुरु हैं। गुरु और...

Saumya Tiwari ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरTue, 17 Aug 2021 06:16 AM
share Share
Follow Us on
राशिफल 17 अगस्त: मेष, तुला और कन्या समेत ये राशि वाले न लें कोई रिस्क, ये करें लाल वस्तु का दान, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, मंगल, बुध सिंह राशि में हैं। शुक्र कन्‍या राशि में हैं। चंद्रमा और केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि और कुंभ राशि में गुरु हैं। गुरु और शनि दोनों ही वक्री गति से चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष-
जोखिम भरा समय है। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में झगड़ा, झंझट से बचें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-व्‍यापारिक तरक्‍की करते दिख रहे हैं लेकिन अपने और जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। बाकी ठीक-ठाक है। लाल वस्तु का दान करें।


मिथुन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। लेकिन थोड़ा डिस्‍टर्ब जरूर रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग बन रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। अवसाद की स्थिति बन सकती है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं, संतान को लेकर थोड़ा असहज हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय कहा जाएगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-घरेलू चीजों को शांत होकर निपटाएं। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी अभी टाल दें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा लेकिन क्रोध पर काबू रखें। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय है। सूर्य देव को जल दें।

कन्‍या-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। सरकारी तंत्र से भिड़ने की कोशिश न करें। खर्च पर नियंत्रण रखें। अनियंत्रित खर्च हो सकता है। कर्ज की स्थिति आ सकती है। परिस्थितियां थोड़ी सी प्रतिकूल हैं। इस समय को ऐसे ही पार कर दें। पराक्रम रंग लाएगा। पराक्रमी बने रहेंगे। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखें। पूंजी निवेश अभी न करें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत बढ़ि‍या, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। बजरंग बाण का पाठ करें।

धनु-मन परेशान रहेगा, खर्च को लेकर जरा सा। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही समय कहा जाएगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिख रही है। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही है। स्‍वास्‍थ्‍य और बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपको भी सीने में विकार हो सकता है। प्रेम-व्‍यापार सही चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मीन-भाग्‍य साथ देगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। यात्रा में थोडी सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से मध्‍यम से उत्‍तम समय है। बजरंग बली की अराधना करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें