Hindi Newsधर्म न्यूज़Today Horoscope August 10: Pisces and Capricorn will remain troubled keep yellow objects near you aaj ka rashifal - Astrology in Hindi

राशिफल 10 अगस्त: सिंह राशि में हैं शुक्र, बुध, मंगल और चंद्रमा, जानें आपके जीवन पर डालेंगे कैसा प्रभाव

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य कर्क राशि में हैं। शुक्र, बुध, मंगल और चंद्रमा सिंह राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं शनि मकर राशि में और गुरु कुंभ राशि में गोचर में...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 10 Aug 2021 12:01 PM
share Share
Follow Us on

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य कर्क राशि में हैं। शुक्र, बुध, मंगल और चंद्रमा सिंह राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं शनि मकर राशि में और गुरु कुंभ राशि में गोचर में हैं।

राशिफल-

मेष-
भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। कई तरह की मानसिक स्थिति आपकी बनी रहेगी लेकिन नकारात्‍मक नहीं है। अच्‍छी स्थ्‍िाति है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार की स्थिति आपकी अच्‍छी है। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्ध‍ि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। बस रक्‍तचाप थोड़ा अनियमित हो सकता है। इसका ध्‍यान रखें। प्रेम-व्‍यापार सही चल रहा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।



मिथुन-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। यह पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। बहुत सारे लोग आपके व्‍यवसाय में हाथ बंटाने को तैयार हैं। अच्‍छी  स्थिति  है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-धनागमन होता रहेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। बस निवेश से अभी बचें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से काफी बेहतर है। प्रेम, व्‍यापार अद्भुत चलने लगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-अच्‍छी स्थिति है लेकिन उहापोह बना रहेगा। बहुत तरह की बातें दिमाग में आएंगी लेकिन नकारात्‍मक कुछ नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। प्रेम और संतान पर थोड़ी सी निगरानी रखें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-बहुत सारे खर्चे इस समय आ जाएंगे। सिरदर्द, नेत्र पीड़ा, पार्टनरशिप में समस्‍या, मानसिक स्थ्‍िाति थोड़ी हिल जाएगी आपकी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-आर्थिक मामले सुलझ रहे हैं। कई तरह से पैसे आ रहे हैं। यात्रा में लाभ हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। बहुत बढ़िया है सब कुछ। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

वृश्चिक-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग, बहुत तरह के लोग हाथ बंटाने को तैयार हैं। व्‍यवसायिक लाभ, पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ बहुत बढ़िया है लेकिन प्रेम पर थोड़ा ध्‍यान रखना पड़ेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-व्‍यवसायिक लाभ, भाग्‍य में बढ़ोत्‍तरी, पूजा-पाठ में मन लगेगा। धर्म-कर्म में हिस्‍सा लेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति दिख रही है। सूर्यदेव को जल दें।

मकर-
 परिस्थितियां  प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करना पड़ेगा। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में आ सकते हैं। ध्‍यान दें। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-लोग व्‍यापार में कई तरह से आपको प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। व्‍यापार के बहुत सारे सकारात्‍मक आयाम आएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम और व्‍यापार अद्भुत है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन- जीवन थोड़ा डिस्‍टर्ब रहेगा लेकिन आप उबर जाएंगे। बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। परिस्थितियां आपके हाथ में होंगी। आप वैसे भी बहुत समझदार व्‍यक्ति हैं। सब कुछ ठीक हो जाएगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें। सब अच्‍छा होगा।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें