Hindi Newsधर्म न्यूज़Today Horoscope April 5: Guru Rashi parivartan today be careful of the Cancer zodiac Read here aaj ka rashifal

राशिफल 5 अप्रैल: आज देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से ग्रहों की स्थिति शुभ या अशुभ, जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

ग्रहों की स्थिति-मंगल और राहु एक साथ बने हुए हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। चंद्रमा धनु से मकर में जाएंगे लेकिन दोपहर में जाएंगे। आज गुरु भी कुंभ राशि में जाएंगे। यह बड़ा परिवर्तन है। गुरु का कुंभ...

Saumya Tiwari ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरMon, 5 April 2021 08:44 AM
share Share
Follow Us on
राशिफल 5 अप्रैल: आज देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से ग्रहों की स्थिति शुभ या अशुभ, जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

ग्रहों की स्थिति-मंगल और राहु एक साथ बने हुए हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। चंद्रमा धनु से मकर में जाएंगे लेकिन दोपहर में जाएंगे। आज गुरु भी कुंभ राशि में जाएंगे। यह बड़ा परिवर्तन है। गुरु का कुंभ राशि में जाना, नीचता से निकल रहे हैं। यह स्थिति अस्‍थाई है। यहां पर बहुत जल्‍दी ये वक्री भी हो जाएंगे। अभी ये विवेचना करेंगे कि कुंभ राशि में इसका क्‍या असर होगा। मीन राशि में जो मौजूदा स्थिति है वो है शुक्र, बुध और सूर्य की।

राशिफल-

मेष-मकर से कुंभ में गुरु का जाना आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगा। संतान पक्ष पर अच्‍छा असर डालेगा। मीडिया में बने रहेंगे। अच्‍छी स्थिति दिख रही है। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य, संतान के लिए यह अच्‍छा रहेगा। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान जरूर दें। काली वस्‍तु का दान करें।

साप्ताहिक राशिफल: जानें 5-11 अप्रैल तक किसके जीवन में आएंगी खुशियां और किसे रहना होगा सावधान

वृषभ-आपकी व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम बना रहेगा। प्रेम की स्थिति भी सुधार की ओर है। पीली वस्‍तु का दान करें।


मिथुन-अशुभता से निजात मिलेगी। अष्‍टम भाव का गुरु काफी नुकसानदेह था आपके लिए। शुभता में काफी कमी हो गई थी। अशुभता में वृद्ध‍ि हो गई थी। उस पर लगाम लगेगी। अच्‍छा फील करेंगे हर लिहाज से। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों के लिए बहुत लाभप्रद होगा। अच्‍छी स्थिति कही जाएगी। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कर्क-अष्‍टम भाव में गुरु का गोचर है। यह शुभता में कमी कर सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों दृष्टिकोण से खराब होगा। इसके पहले भी कोई बहुत अच्‍छा परिणाम नहीं दे रहा था। आपके लिए कोई बहुत बड़ा बदलाव या पॉजीटिव समय नहीं आया है। बहुत बचकर पार करने की जरूरत है। मंगल जब राहु से अलग होगा तभी कुछ बेहतर होगा। फिलहाल आप अच्‍छी स्थिति में नहीं हैं। बहुत सावधानीपूर्वक चलें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों ही आपका अभी गड़बड़ रहेगा। कुंडली में यदि दशा अच्‍छी है तो जरूर इसका एक सकारात्‍मक असर पड़ेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

सिंह-आपके लिए यह एक अच्‍छी बात जरूर होगी क्‍योंकि गुरु आपके नियंत्रक हैं। पंचमेश हैं। विद्या, प्रेम, बुद्धि, संतान का मालिक है। जो एक अशुभता बनी हुई थी उसपर असर पड़ेगा। कुंवारों की शादी होगी। वैवाहिक जीवन में जो खटपट दिख रही थी उस पर असर पड़ेगा। कुल मिलाकर आपके जीवन के लिए यह एक अच्‍छी बात जरूर दिख रही है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं कही जाएगी। अशुभता में कमी डालेगा। गुरु षष्‍ठ भाव का जो होता है। हालांकि शोधार्थियों के लिए अच्‍छा होगा लेकिन मधुमेह के रोगियों के लिए, ज्‍यादा वजन वालों के लिए दिक्‍कत होगी। बचकर पार करने की जरूरत है। बाकी सारी चीजें ठीक चल रही हैं। प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-शुभ, अतिशुभ है। संतान पक्ष से अच्‍छा रहेगा। प्रेम, नवप्रेम का आगमन होगा। विद्यार्थियों के लिए उत्‍तम समय है। संतान पक्ष के लिए शुभ समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो रही है। गृहप्रवेश हो सकता है। नए घर की खरीदारी हो सकती है। पुराने घर का जीर्णोद्धार हो सकता है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी, मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार बहुत बढ़िया है। स्‍वास्‍थ्‍य पर अभी थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। लाल और पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। यह अच्‍छी स्थिति है। घोर पराक्रमी बने रहेंगे। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। प्रेम मध्‍यम रहेगा लेकिन बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय बहुत बढ़िया है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

मकर-गायकों के लिए बढ़िया समय है। वाणी प्रधान काम करने वालों के लिए यह शुभ समय है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, धनागमन, शुभता में वृद्धि हो रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-केवल मोटापा पर नियंत्रण रखें। बाकी सब शुभ है। ओजस्‍वी, तेजस्‍वी माने जाएंगे इन दिनों। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया है। बच्‍चों की स्थिति भी बड़ी अच्‍छी है। ध्‍यान से। इस समय का सही उपयोग करें। पीली वस्‍तु का दान करें।

मीन-आपके घर में कोई कुंवारा है तो उसकी शादी तय हो सकती है। शुभ कार्यों में खर्च होगा लेकिन खर्च की अधिकता से कर्ज की स्थिति आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार भी करीब-करीब अच्‍छा चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें