ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologyThis week is Sheetala Ashtami vrat read this week fast and festivals from 17 to 23 May 2022 Astrology in Hindi

इस सप्ताह है शीतला अष्टमी व्रत, पढ़ें इस सप्ताह 17 से 23 मई 2022 तक के व्रत और त्योहार

17 मई (मंगलवार) : ज्येष्ठ कृष्ण प्रतिपदा प्रात: 6.26 बजे तक उपरांत द्वितीया रात्रि 3.01 मिनट तक उपरांत तृतीया। देवर्षि नारद जयंती। 18 मई (बुधवार) : ज्येष्ठ कृष्ण तृतीया, भद्रा मध्याह्न 1.19 बजे से रा

इस सप्ताह है शीतला अष्टमी व्रत, पढ़ें इस सप्ताह 17 से 23 मई 2022 तक के व्रत और त्योहार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 17 May 2022 06:50 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पं. वेणीमाधव गोस्वामी के अनुसार, जानिए इस सप्ताह 17 से 23 मई 2022 तक के व्रत एवं त्योहार-

17 मई (मंगलवार) : ज्येष्ठ कृष्ण प्रतिपदा प्रात: 6.26 बजे तक उपरांत द्वितीया रात्रि 3.01 मिनट तक उपरांत तृतीया। देवर्षि नारद जयंती।

18 मई (बुधवार) : ज्येष्ठ कृष्ण तृतीया, भद्रा मध्याह्न 1.19 बजे से रात्रि 11.39 बजे तक।

19 मई (गुरुवार) : ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थी, संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।

20 मई (शुक्रवार) : ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी सायं 5.30 बजे तक उपरांत षष्ठी।

21 मई (शनिवार) : ज्येष्ठ कृष्ण षष्ठी, महापंचक प्रारम्भ रात्रि 11.46 बजे से। सूर्य सायन मिथुन राशि में प्रात: 6.45 बजे।

22 मई (रविवार) : ज्येष्ठ कृष्ण सप्तमी, महापंचक जारी है। पंचक प्रारम्भ प्रात: 11.12 बजे से। कालाष्टमी। राष्ट्रीय ज्येष्ठ मास आरम्भ।

23 मई (सोमवार) : ज्येष्ठ कृष्ण अष्टमी, महापंचक जारी है। श्री शीतलाष्टमी व्रत।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें