ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologythis ganesh chaturthi brings chocolate ganesh ji that is made by 20 chef in 10 days

गणेश चतुर्थीः क्या आपने देखे चॉकलेट से बने गणेश जी, 20 चेफ ने 10 दिनों में किया तैयार

पूरे देश में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार से शुरू हुआ ये उत्सव 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें गणपति भक्त एकदंत की मूर्ति अपने घर लाते हैं और मन्नत के अनुसार किसी भी दिन या अंतिम दिन...

गणेश चतुर्थीः क्या आपने देखे चॉकलेट से बने गणेश जी, 20 चेफ ने 10 दिनों में किया तैयार
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 14 Sep 2018 03:04 PM
ऐप पर पढ़ें

पूरे देश में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार से शुरू हुआ ये उत्सव 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें गणपति भक्त एकदंत की मूर्ति अपने घर लाते हैं और मन्नत के अनुसार किसी भी दिन या अंतिम दिन विसर्जन करते हैं। लेकिन क्या आपने चॉकलेट से बने गणेश जी को देखा है। जी हां, चॉकलेट से बने गणेश जी और सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनके विसर्जन से किसी तरह का प्रदूषण भी नहीं बढ़ेगा।

Ganesh Chaturthi 2018: राशि के अनुसार घर लाएं गणेश जी की मूर्ति

गणेश चतुर्थी 2018: वास्तु दोष दूर करना है तो घर में यूं रखें गणपति की प्रतिमा

ट्विटर पर एक यूजर हरजिंदर सिंह कुकरेजा ने 65 किलोग्राम चॉकलेट से बने गणेश जी की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बताया कि इस मूर्ति को बनाने में 20 चेफ ने 10 दिनों तक मेहनत की। साथ ही ऐसा उन्होंने लगातार तीसरे साल किया है। उन्होंने आगे लिखा कि यह गणेशोत्सव मनाने का एक इको फ्रेंडली तरीका है।

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि इस मूर्ति को आप दूध में विसर्जित कीजिए। उसके बाद इस चॉकलेट दूध को गरीब व अनाथ बच्चों में बांट दीजिए। ट्विटर पर गणपति के इस चॉकलेट रूप के चर्चा काफी हो रही है। तो आइए अब देखते हैं चॉकलेट गणेश जी की तस्वीर...

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें