ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologythings to remember about temple in home

घर के मंदिर से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान, बढ़ेगा सौभाग्य

सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए लोग अपने घर में एक निश्चित स्थान पर मंदिर स्थापित करते हैं। मंदिर के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए और सुबह-शाम पूजा करनी चाहिए। लेकिन हिंदू मान्यताओं के...

घर के मंदिर से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान, बढ़ेगा सौभाग्य
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 27 May 2018 09:44 AM
ऐप पर पढ़ें

सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए लोग अपने घर में एक निश्चित स्थान पर मंदिर स्थापित करते हैं। मंदिर के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए और सुबह-शाम पूजा करनी चाहिए। लेकिन हिंदू मान्यताओं के अनुसार घर में मंदिर या पूजा स्थल से संबंधित कुछ और बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करने से सौभाग्य की बढ़ता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कि घर के मंदिर में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

क्या आप जानते हैं ओम पर्वत से जुड़ी ये अद्भुत बातें

1. पूजा घर में भगवान श्रीगणेश, लक्ष्मी व सरस्वती की भी खड़ी मूर्तियां ना रखें। मंदिर में इनकी बैठी मूर्तियां रखनी चाहिए।

2. घर के मंदिर में हमेशा बैठे हुए हनुमानजी की मूर्ति रखें। साथी ही इनकी मंदिर में एक से ज्यादा मूर्ति ना रखें।

3. राधा-कृष्ण की मूर्ति को एक ही स्थान पर आसपास रखना चाहिए। इन्हें आप मंदिर के साथ अपने कमरों में भी रख सकते हैं।

4. पूजा करने वाले का मुंह पश्चिम में हो ते शुभ रहता है, इसके लिए पूजा स्थल का द्वार पूर्व की ओर होना चाहिए।

5. पूजा घर में कभी अंधेरा ना रखें, बल्कि हल्की या धीमी रोशनी वाले बल्ब लगाएं।

सिक्खों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, बर्फ से ढका है धाम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें