ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologythese types of lord ganesha idol will make your house more happy

अगर आपने घर में रखी क्रिस्टल से बनी भगवान गणेश की मूर्ति तो...

सभी देवी- देवताओं में भगवान गणेश का स्थान अहम है। भक्त पूजा पाठ करने के दौरान सबसे पहले भगवान गणेश की ही पूजा-अर्चना करते...

Madanनई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Fri, 08 Dec 2017 12:38 PM

अगर घर में रखी गोबर से बनी गणेश जी की मूर्ति तो...

अगर घर में रखी गोबर से बनी गणेश जी की मूर्ति तो...2 / 2

भगवान गणेश की मूर्ति कई तरह से बनती है। इसी में से एक गोबर से बनी गणेश की मूर्ति भी है। माना जाता है कि अगर भक्त गोबर से बनी भगवान गणेश जी की मूर्ति की पूजा करते हैं तो घर में धन आता है। वहीं, घर में लगातार हो रही पैसों की तंगी भी दूर होती है।

इस दिन भगवान गणेश की मूर्ति लाएं घर 

वैसे तो किसी भी दिन आप घर में भगवान गणेश की मूर्ति लाकर स्थापित कर सकते हैं। लेकिन मान्यताओं के अनुसार, अगर रविवार के दिन गणेश जी की मूर्ति लाते हैं तो यह शुभ होता है। जीवन में आ रहे सभी दुख दूर होते हैं।

ये जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया  गया है।