ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologythese ideas will help in decorating home mandir this Krishna janmashtami

जन्माष्टमी 2018 : बाल गोपाल का मंदिर सजाने में ये टिप्‍स आएंगे आपके काम

कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर लोग व्रत रखते हैं, तरह-तरह के पकवान बनाते हैं और अपने घरों में छोटी-छोटी झांकियां सजाते हैं। इनमें कन्हैया के बाल रूप और उस समय की घटनाओं को अलग-अलग तरीके से पेश किया...

Aparajitaलाइव हिन्‍दुस्‍तान ,नई दिल्‍ली Sun, 02 Sep 2018 07:33 AM

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्‍हैया लाल की

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्‍हैया लाल की  1 / 5

नंद के घर के आनंद भयो, जय कन्‍हैया लाल की। हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्‍हैया लाल की। श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर लोग व्रत रखते हैं, तरह-तरह के पकवान बनाते हैं और अपने घरों में छोटी-छोटी झांकियां सजाते हैं। इन झांकियों में कन्हैया के बाल रूप और उस दौरान घटी घटनाओं को अलग-अलग तरीके से पेश किया जाता है। लेकिन सबसे खास होती है मंदिर की सजावट, जहां नन्हे बाल-गोपाल की पूजा की जाती है।

रविवार को कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के मौके पर घरों में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। ऐसे में आप भी अपने घर में बाल गोपाल की झांकी सजाने के आइडिया सोच रहे होंगे और आपने अब तक कुछ नहीं सोचा है, तो इस काम में हम आपकी मदद कर सकते हैं। अपने घर का मंदिर और कान्‍हा का पालकी सजाने के कुछ टिप्‍स यहां दे रहे हैं। 
कृष्ण जन्माष्टमी 2018 : सुख-समृद्धि प्राप्ति के लिए करें ये 11 विशेष उपाय

फूलों से सजाएं मंदिर

फूलों से सजाएं मंदिर2 / 5

  • मंदिर को फूलों से सजाएं, जितने ज्यादा रंग के फूल मिल सकें उतना अच्छा रहेगा। मगर जहां बाल गोपाल विराजें वहां की सजावट पीले गेंदे के फूलों से करना अच्‍छा रहेगा। 
  • मंदिर के बाहरी हिस्‍से को मोगरे की माला से सजा सकते हैं। इससे लंबे समय तक मंदिर के चारों ओर खुशबू बनी रहेगी।
  • झांकी वाले कमरे को रंग बिरंगे पर्दों से सजा सकते हैं। इसके लिए या तो पर्दे बाजार से खरीद लें या खूबसूरत साड़ियों को भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।  
    कृष्ण जन्माष्टमी 2018: भगवान कृष्ण की ये 5 PICS मन मोह लेंगी आपका

चटख रंग के हों कान्‍हा के कपड़े

चटख रंग के हों कान्‍हा के कपड़े3 / 5

  • कान्‍हा को सुंदर गोटापट्टी से सजे रेशमी कपड़े पहना सकती हैं। उनके कपड़ों का रंग या तो पीला होना चाहिए या चटख रंग के। कान्‍हा के माथे पर चंदन से टीका करें।
  • बाल गोपाल के लिए एक मुकुट भी होना चाहिए। आप चाहें तो फूलों से भी मुकुट तैयार कर सकते हैं। मुकुट में मोर पंख लगाना बिल्कुल न भूलें। इसके बिना आपकी सारी सजावट अधूरी है।
  • बाल गोपाल के पास माखन की छोटी सी मटकी और मिट्टी से बनी गाय या फिर चांदी कि बनी गाय भी सजा सकते हैं। 

Janmashtami 2018: श्रीकृष्ण प्रेम के भजन और दोहों से अपनों को विश करें जन्माष्टमी

यशोदा का नंद लाला जग का उजाला 

यशोदा का नंद लाला जग का उजाला 4 / 5

  • श्री कृष्‍ण को यशोदा जी के साथ रखने का आइडिया सबसे अच्‍छा है। मां यशोदा के बिना तो श्री कृष्‍ण जन्‍म अधूरा सा लगेगा।
  • कान्‍हा के झूले को फूलों की लड़ियों और गोटे से सजा सकते हैं। अगर जगह हो तो बिजली वाले झालर भी लगा सकते हैं। झूले के भीतर रखने के लिए मलमल का कपड़ा अच्छा रहेगा।
  • कई घरों में श्री कृष्‍ण जी का खुद का सिंघासन होता है। इसे आप सुंदर कपड़े, फूलों और झालर से सजा सकते हैं। आपके पास अगर सिंहासन नहीं है, तो बाजार में कई सुंदर तांबे के सिंहासन मिल जाएंगे।

जन्‍माष्‍टमी 2018 : शादीशुदा कपल बेडरूम में लगाएंगे राधा-कृष्‍ण की तस्‍वीर तो बढ़ेगा प्‍यार

मंदिर की साफ-सफाई कर मूर्तियों को क्रम में लगाएं

मंदिर की साफ-सफाई कर मूर्तियों को क्रम में लगाएं5 / 5

  • मंदिर की सफाई कर, निचले हिस्से पर कोई चमकीला पेपर चिपका दें। भगवान की मूर्तियों को साफ करके एक क्रम में लगाएं। 
  • धूप, अगरबत्ती का स्टैंड और दीपक भी धोकर चमका लें। पूजा से पहले ही प्रसाद और पूजा की बाकी सामग्री को एक बड़े से थाल में सजा लें। एक अलग थाल में फूल सजा लें, कान्‍हा जी के जन्‍म पर पुष्‍प वर्षा के लिए।

janmashtami 2018 : ढाई दशक बाद सोमवार को पड़ेगी रोहिणी युक्त अष्टमी, ये है पूजा विधि

जन्‍माष्‍टमी पर श्रीकृष्‍ण से जुड़े इन आसान सवालों का दीजिए जवाब

Quiz Closed