ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologySurya Gochar 2023 in Kumbh Rashi Sun Transit From February 13 the dark clouds of will end for these zodiac signs

Surya Gochar 2023: 13 फरवरी से इन 4 राशि वालों के छटने लगेंगे बेरोजगारी के काले बादल, बढ़ेगा धन का आवक

Surya Gochar 2023: सूर्य ने 13 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर लिया है। कुंभ राशि में पहले से शनिदेव विराजमान हैं। ऐसे में कुंभ राशि में सूर्य व शनि की युति बन रही है। जानें सूर्य गोचर का प्रभाव-

Surya Gochar 2023: 13 फरवरी से इन 4 राशि वालों के छटने लगेंगे बेरोजगारी के काले बादल, बढ़ेगा धन का आवक
Saumya Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 15 Feb 2023 08:25 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Surya Gochar 2023, Sun Transit 2023: ग्रहों के स्वामी सूर्य एक निश्चित समय के बाद राशि चक्र की 12 राशियों में प्रवेश करते हैं। सूर्य को उच्च पद, सम्मान और वैभव का प्रतीक माना जाता है। जब कुंडली में सूर्य मजबूत होता है, तो व्यक्ति आत्मविश्वासी होता है और जीवन के सभी क्षेत्रों में सफल होता है। हर राशि चिन्ह सूर्य के राशि परिवर्तन को अलग तरह से अनुभव करता है। 13 फरवरी 2023 को सूर्य कुंभ राशि में गोचर कर चुका है।

हिंदू ज्योतिष में, इन सूर्य राशि परिवर्तन को 'संक्रांति' कहा जाता है और इस घटना को 'कुंभ संक्रांति' कहा जाएगा क्योंकि सूर्य शनि शासित राशि कुंभ (कुंभ) में गोचर किया है। इस दौरान जल राशि में शनि और सूर्य की युति बनी है जो सभी राशियों के जातकों को प्रभावित करेगी और यह कुछ लोगों के भाग्य को चमकाएगा।

13 मार्च से इन 4 राशि वालों का खुलेगा किस्मत का ताला, मंगलदेव करेंगे खूब कल्याण

सूर्य इस साल 13 फरवरी को सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर कर चुका है। सूर्य गोचर चार विशेष राशियों- वृष, कन्या, कुंभ और धनु को ज्यादा प्रभावित करेगा। आने वासोमवार से आपकी राशि में क्या बदलाव आने वाले हैं, जानने के लिए आगे पढ़ें।

वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर शुभ फल लेकर आएगा। आपको नई नौकरी मिल सकती है और बेरोजगारी के काले बादल छटने की संभावना है। व्यापार में लाभ होगा। समाज में सम्मान बढ़ेगा। आप दुनिया को नए नजरिए से देखना सीखेंगे।

कन्या राशि- कन्या राशि वालों के लिए बदलाव सकारात्मक रहेंगे। आपकी वर्तमान नौकरी में पदोन्नति या वेतन में वृद्धि होने की संभावना है। व्यापार में वृद्धि देखने को मिलेगी। लोग आपके काम की सराहना करेंगे और विरोधी परास्त होंगे। अपना ध्यान अपने काम पर रखें और किसी भी चीज या किसी के द्वारा आपको मनाने की कोशिश करने से विचलित न हों।

धनु राशि- धनु राशि के जातकों के लिए यह घटना सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी। आप कोई नया काम या व्यापार शुरू कर सकते हैं। आपके पिता का सहयोग रहेगा। आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है और सफलता आपके कदम चूम रही है। मेहनत रंग लाएगी, स्वयं भगवान सूर्य का आशीर्वाद लेना न भूलें।

 मीन राशि में गुरु-शुक्र की युति, 15 फरवरी से इन 4 राशियों की छिन सकता है सुख-चैन

कुंभ राशि- कुंभ राशि में होने वाले सूर्य के गोचर का इस राशि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। डरें नहीं, प्रभाव बहुत शुभ रहने वाला है। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और अगर आप व्यापार करते हैं तो आपको हानि से ज्यादा लाभ होता हुआ दिखाई देगा। अगर आप पार्टनर के साथ व्यापार करते हैं तो आपके काम में ज्यादा मुनाफा होगा। अपने जीवनसाथी के साथ थोड़ा मधुर व्यवहार करें और आप अनुभव करेंगे कि रोमांस अपने चरम पर है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें