ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologysuccess skill know these points

सफलता के लिए नेतृत्व कौशल निखारें

स्थान की सफलता के लिए मजबूत प्रबंधन व बेहतर नेतृत्व कौशल की जरूरत पड़ती है। स्वदेश मिल्क प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व लीडरशिप एक्सपर्ट पीयूष उपाध्याय बताते हैं, ‘पद चाहे छोटा हो या बड़ा,...

सफलता के लिए नेतृत्व कौशल निखारें
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीWed, 16 May 2018 10:36 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थान की सफलता के लिए मजबूत प्रबंधन व बेहतर नेतृत्व कौशल की जरूरत पड़ती है। स्वदेश मिल्क प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व लीडरशिप एक्सपर्ट पीयूष उपाध्याय बताते हैं, ‘पद चाहे छोटा हो या बड़ा, नेतृत्व कौशल होना जरूरी है। बड़े मुकाम तक पहुंचने वाले लोग इस कौशल का उपयोग करना बखूबी जानते हैं।’

खुद को समझें

खुद को बेहतरीन ढंग से समझ कर नेतृत्व करने से ही आप अपनी टीम को अच्छे से समझ पाएंगे। एक सफल लीडर बनने की यह पहली सीढ़ी है

अपनी टीम का रखें ध्यान 

किसी भी टीम लीडर का पेशेवर रवैया टीम को सजग रखने के लिए जरूरी है। यहां टीम से व्यक्तिगत रूप से जुड़ाव जरूरी है। इससे टीम के सदस्य संस्थान से भावनात्मक रूप से जुड़ पाते हैं। उनकी कार्यक्षमता भी बढ़ती है। 

मानसिक प्रशिक्षण भी चाहिए

शारीरिक कसरत की तरह दिमागी कसरत भी जरूरी है। कई तरह के मानसिक व्यायाम के कार्यक्रमों से जुड़ कर दिमाग को तरोताजा रख सकते हैं। योगा, ताईची जैसे कार्यक्रमों से जुड़ कर दिमाग मजबूत बना सकते हैं। 

सजगता के स्तर को बढ़ाएं

टीम की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बजाय अगर फोन जांचते रहते हैं तो यह एक बड़ी दिक्कत है। हर विषय, चाहे वह कंपनी से जुड़ी कोई समस्या हो या फिर टीम सदस्य से जुड़ी कोई बात, बतौर टीम लीडर आपको हर समस्या को गहराई से सुनना है और उस पर एक सही प्रतिक्रिया भी देनी है । 

समय- समय पर प्रेरित करें

टीम की जीत के साथ टीम लीडर को असफलता की भी जिम्मेदारी लेनी पड़ती है। टीम का साहस बढ़ाने के लिए उनका हर परिस्थिति में साथ देना पड़ता है। टीम से बातचीत के दौरान में ‘मैं’, ‘मेरा’ जैसे शब्द के प्रयोग के बजाय हम व हमारा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें। टीम के हरेक सदस्य से बात करें।   तेजस्विर्नी सिंह

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें