ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologySuccess Mantras how to treat Bad Conditions in life

सक्सेस मंत्र: खराब परिस्थितियों में भी सहज बने रहें

गोदावरी नदी का तट और उसके नजदीक एकाग्रता पूर्ण तरीके से संत एकनाथ बैठे हुए थे। उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते थे। वह जिस गांव में रहते थे, वहां एक चबूतरा था। जहां दिनभर संत विरोधियों का जमघट...

सक्सेस मंत्र: खराब परिस्थितियों में भी सहज बने रहें
लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीम,नई दिल्लीTue, 18 Jul 2017 06:44 AM
ऐप पर पढ़ें

गोदावरी नदी का तट और उसके नजदीक एकाग्रता पूर्ण तरीके से संत एकनाथ बैठे हुए थे। उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते थे। वह जिस गांव में रहते थे, वहां एक चबूतरा था। जहां दिनभर संत विरोधियों का जमघट रहता था।

एक दिन वहां एक व्यक्ति आया और तब उन्होंने कहा, तुम संत एकनाथ को नाराज करके दिखाओ। इसके बदले में हम तुम्हें धन देंगे। लालच के वश में वशीभूत वह व्यक्ति संत एकनाथ के पास जा पहुंचा।

वह व्यक्ति ध्यान में बैठे हुए संत एकनाथ को तरह-तरह की गतिविधियों से परेशान करने लगा। एकनाथ शांत रहे। उन्होंने आंखे खोली और उससे कहा, 'बंधु आज का भोजन तुम यहीं करके जाओ।'

व्यक्ति ने सोचा भी नहीं था कि जिन संत को वह इतना प्रताड़ित कर रहा है वह उसे भोजन के लिए भी आमंत्रित करेंगे। उनकी इस क्षमाशीलता को देख वह व्यक्ति अभिभूत हो गया।


इस बात का ध्यान रखें कि गुस्सा हमारा शत्रु है। इसलिए हमेशा कठिन परिस्थिति में भी गुस्से पर काबू पाएं और सहज बनें रहें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें