Success Mantra: मिसाइल मैन नाम से फेमस रहे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आज भी कई युवाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं। उनकी कही बातें आज भी हर उस युवा के दिल में जोश भरने का काम करती हैं, जो कहीं न कहीं किसी वजह से जीवन से निराश हो चुका होता है। उन्होंने अपनी बातों से न सिर्फ युवाओं के दिल में जोश भरा बल्कि उन्हें जीवन में सफलता हासिल करने का गुण भी सिखाया। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं वो बातें।
1-किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए उसे अपना लक्ष्य बनाना होगा और लक्ष्य तभी पूर्ण होते है जबके उसके प्रति आप समर्पित होते है।
2-जब आपके हस्ताक्षर ऑटोग्राफ में बदल जाए तो समझिये की आप सफलता के रास्ते पर चल पड़े है।
3-सपने तभी सच होते है जब हम सपने देखना शुरू करते है। सपना वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।
4-यदि लगता है की आप अकेले है तो सबसे पहले आकाश की तरफ देखे, पूरा ब्रह्माण्ड आपका साथ देने के लिए तैयार है सिर्फ आपको मेहनत करने की जरूरत पड़ती है।
5-सपने हमारे तभी तभी सच हो सकते है जब सपनो को पूरा करने के लिए अपनी नींद तक का त्याग कर दें।