ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologySpecial worship on AshadaPurnima for Amarnath Yatra

अमरनाथ यात्रा के लिए आषाढ़-पूर्णिमा पर विशेष पूजा

आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर पहलगाम में रविवार को विशेष पूजा की गईं जो दक्षिण कश्मीर हिमालय में वार्षिक अमरनाथ यात्रा की पारंपरिक शुरुआत है। यहां एक बयान में कहा, ‘‘वैदिक भजन, भूमि-पूजन,...

अमरनाथ यात्रा के लिए आषाढ़-पूर्णिमा पर विशेष पूजा
एजेंसी,श्रीनगरMon, 06 Jul 2020 07:50 AM
ऐप पर पढ़ें


आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर पहलगाम में रविवार को विशेष पूजा की गईं जो दक्षिण कश्मीर हिमालय में वार्षिक अमरनाथ यात्रा की पारंपरिक शुरुआत है।
यहां एक बयान में कहा, ‘‘वैदिक भजन, भूमि-पूजन, नवग्रह-पूजन, छड़ी-पूजन और ध्वाजारोहण समारोह का आयोजन पहलगाम में आषाढ़-पूर्णिमा के शुभ अवसर पर किया गया, जो वार्षिक तीर्थयात्रा के आरंभ का प्रतीक है। स्वामी अमरनाथ जी, पारंपरिक रूप से, छड़ी-मुबारक (भगवान शिव की पवित्र गदा) के संरक्षक हैं। उन्होंने कहा कि वार्षिक तीर्थयात्रा के मुख्य पाठ्यक्रम से पहले ये महत्वपूर्ण अनुष्ठान हैं, जो इस महीने के अंत में शुरू होने की संभावना है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें