shukra gochar 2023: venus will move in reverse for the next 56 days causing trouble for these 4 zodiac signs Shukra Gochar 2023: अगले 56 दिनों तक शुक्र चलेंगे उल्टी चाल, इन 4 राशियों के लिए परेशानी का सबब, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़shukra gochar 2023: venus will move in reverse for the next 56 days causing trouble for these 4 zodiac signs

Shukra Gochar 2023: अगले 56 दिनों तक शुक्र चलेंगे उल्टी चाल, इन 4 राशियों के लिए परेशानी का सबब

बीते 7 अगस्त को प्रेम, सौंदर्य और आकर्षण के ग्रह शुक्र ने कर्क राशि में वक्री होकर गोचर कर लिया। इसका मतलब अब शुक्र 2 अक्टूबर यानी 57 दिनों तक कर्क राशि में उल्टी चाल चलेंगे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Aug 2023 05:39 AM
share Share
Follow Us on
Shukra Gochar 2023: अगले 56 दिनों तक शुक्र चलेंगे उल्टी चाल, इन 4 राशियों के लिए परेशानी का सबब

Shukra Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन का बहुत बड़ा महत्व है। बीते 7 अगस्त को प्रेम, सौंदर्य और आकर्षण के ग्रह शुक्र ने कर्क राशि में वक्री होकर गोचर कर लिया। इसका मतलब अब शुक्र 2 अक्टूबर यानी 57 दिनों तक कर्क राशि में उल्टी चाल चलेंगे। खास बात यह है कि इस बार शुक्र ग्रह वक्री होकर अस्त हुए हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का अस्त होना कमजोरी और नकारात्मकता का प्रतीक है। आइए जानते हैं शुक्र के गोचर से किन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव। 

मेष राशि
जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जीवनसाथी से विवाद की स्थिति रहेगी। फालतू के खर्चे बढ़ सकते हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। निजी और प्रोफेशनल लाइफ में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

वृषभ राशि
घरेलू जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मित्रों के साथ संबंधों में खटास आ सकती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता थोड़ी दूर दिख रही है, इसके लिए अधिक मेहनत करनी होगी। प्रोफेशनल लाइफ में भी थोड़ी बहुत परेशानी दिख रही है।

कर्क राशि
लव लाइफ में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है। पेरेंट्स बच्चों के करियर को लेकर परेशान हो सकते हैं। आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है। ससुराल पक्ष से संबंध थोड़े–बहुत खराब हो सकते हैं।

Astrology in Hindi, Religion News, Spiritual, हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र, हस्तरेखा, राशिफल - Hindustan

धनु राशि
इस दौरान धनु राशि के जातकों की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में चुनौतियां रहेगी। अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं होने की स्थिति में आपके बने हुए काम बिगड़ सकते हैं। पहले से तय की गई विदेश की यात्रा रद्द हो सकती है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Karwa Chauth, Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!