शनि 24 जनवरी माघ अमावस्या के दिन अपनी राशि मकर में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में इस राशि के ज्यादातर लोग इन कंफ्यूजन में है कि उनके लिए शनि का प्रवेश शुभ है या अशुभ। ऐसे में हम आपको इससे जुड़ी ऐसी बातें, बता रहे हैं जिनसे आप जान सकते हैं कि आपके लिए यह शुभ है या अशुभ-
इन लक्षणों से जानें शुभ संकेत
आपके जीवन में अगर धीरे-धीरे हर परेशानी खत्म होती जाए और ऐसा बेहद कम अवधि में हो, तो आप मान लें कि शनि का मकर राशि में आगमन आपके लिए शुभ संकेत लेकर आया है।
ऐसा व्यक्ति प्रॉपटी खरीदता और धन आगमन में वृद्धि होती है। साथ ही शनि के प्रभाव से बाल और नाखून मजबूत होते हैं।
शरीर के विकार दूर होने लगते हैं, अगर आपके सिर में दर्द की समस्या होती है, तो यह भी धीरे-धीरे ठीक होने लगता है।
लोहे से सम्बधित कोई कार्य करने से व्यक्ति को इसमें लगातार फायदा मिलता है।
आपके बिछड़े दोस्त आपसे मिलते हैं या अपनों के बीच हुई गलतफहमियां दूर हो जाती है।
इन लक्षणों से जानें अशुभ संकेत
सबसे बड़ा अशुभ संकेत यह है कि नींद का डर सताने लगता है।
अचानक ही किसी निर्धन या दिव्यांक व्यक्ति से बहस हो जाती है।
मकान का कोई हिस्सा गिर जाता है या कोई गड़बड़ी दिखने लगती है।
घर में आग लग सकती है या कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
बिना बात या छोटी-छोटी बातों की वजह से आपको मानसिक चिंता रहने लगती है।
(लेख में बताई गईं बातें किसी भी प्रकार की सटीकता की पुष्टि नहीं करती हैं। इसका प्रभाव सभी पर एक जैसा हो, यह भी जरूरी नहीं।)