Hindi Newsधर्म न्यूज़Shani rashi parivartan: In the year 2023 Shani sadesati and dhaiya are going to start on these zodiac signs

Shani Sade Sati: साल 2023 में इन राशियों पर शुरू होने जा रही है शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या

Shani Sade Sati: शनिदेव के राशि परिवर्तन के साथ ही कुछ राशियों पर शनि ढैय्या व साढ़ेसाती शुरू हो जाती है। शनि ढैय्या व साढ़ेसाती के दौरान जातक को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Dec 2022 12:01 AM
share Share

Shani Dhaiya and Sade Sati 2023: साल 2023 शुरू होने वाला है। नए साल में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति में बदलाव का असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। साल 2023 में शनि, गुरु व राहु समेत कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह शनि करीब ढाई साल बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करेंगे। 

हिंदू पंचांग के अनुसार, शनि 17 जनवरी 2023 को मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। शनि कुंभ राशि के स्वामी ग्रह माने गए हैं। शनि के मकर राशि की यात्रा के बाद कुंभ राशि में प्रवेश करने के बाद शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या कुछ राशियों पर शुरू होगी, जबकि कुछ राशियों को इससे मुक्ति भी मिल जाएगी।

शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या-

ज्योतिष में शनिदेव को न्याय व कर्मफलदाता माना गया है। शनिदेव जातक को उसके कर्म के आधार पर फल प्रदान करते हैं। शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या दशा को कष्टकारी माना गया है। हर व्यक्ति को जीवन में एक बार साढ़ेसाती व ढैय्या का सामना करना पड़ता है। शनि की साढ़ेसाती साढ़े सात साल तक रहती है। वहीं ढैय्या ढाई साल तक रहती है।

इन राशियों पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या-

शनि के 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में आने के बाद मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा। कुंभ राशि वालों पर दूसरा चरण व मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण शुरू होगा। कर्क व वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या शुरू होगी।

इन राशियों को मिलेगी साढ़ेसाती व ढैय्या से मुक्ति-

शनि गोचर के साथ ही धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं तुला व मिथुन राशि वालों से शनि ढैय्या का प्रभाव खत्म हो जाएगा। शनि दशा से मुक्ति मिलने के बाद इन राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू होगा। भाग्य का साथ मिलेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें