Shanidev: कुंभ राशि में आने वाले हैं शनिदेव, इन राशि वालों को शनि ढैय्या व साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति
Shani Sade Sati and Shani Dhaiya: शनिदेव को न्याय देवता माना गया है। शनिदेव जातक को उसके कर्मों के हिसाब से फल प्रदान करते हैं। शनि परिवर्तन से किन राशि वालों को मिलेगी ढैय्या व साढ़ेसाती मुक्ति-

इस खबर को सुनें
Shani sade sati and Shani Dhaiya: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे धीमा ग्रह माना गया है। शनि एक गोचर करने में करीब ढाई साल का समय लेते हैं। शनि को राजनीति, खनिज, गुप्तविद्या, तेल व रहस्य आदि का कारक माना गया है। कहते हैं कि शनि की कृपा के बिना कोई भी जातक उच्च पद हासिल नहीं कर सकता है। शनि 17 जनवरी 2023 को अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। शनि के कुंभ राशि में जाने से कई राशि वालों को सि की साढ़ेसाती व शनि ढैय्या से मुक्ति मिलेगी व कुछ राशियों पर शुरू होगी।
शुक्र, बुध व सूर्य बना रहे इस राशि में त्रिग्रही योग, इस अवधि की ये हैं तीन लकी राशियां
इन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या का प्रभाव-
शनि वर्तमान में मकर राशि में गोचर कर रहे हैं। शनि के मकर राशि में होने से मिथुन व तुला राशि के जातकों पर ढैय्या चल रही है। जबकि कुंभ, धनु व मकर राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है। 17 जनवरी को शनि के कुंभ राशि में आने से मिथुन व तुला राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। धनु राशि वालों से शनि की साढ़ेसाती हट जाएगी।
इन राशियों पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या-
17 जनवरी 2023 को कर्क व वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या शुरू होगी। इसके अलावा मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण, कुंभ राशि वालों पर दूसरा चरण व मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी।
5 दिसंबर तक मंगल व शुक्र बना रहे राजयोग, इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत
शनि की साढ़े साती से बचाव के उपाय-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी की पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी की पूजा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है। शनि मंत्रों का जाप करने से लाभ होता है। शनिवार के दिन शनिदेव से जुड़ी चीजों का दान करना लाभकारी साबित होता है। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पीपड़ के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
