ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologysawan pradosh vrat ke fayde

सावन आखिरी प्रदोष व्रत बेहद खास, जानें व्रत के अनगिनत लाभ

सावन के आखिरी सोमवार के दिन सावन का आखिरी प्रदोष व्रत पड़ने के कारण यह व्रत बेहद ही शुभ और महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दिन भगवान शिव की उपासना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।

सावन आखिरी प्रदोष व्रत बेहद खास, जानें व्रत के अनगिनत लाभ
Shrishti Chaubeyलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 28 Aug 2023 12:37 PM
ऐप पर पढ़ें

Sawan Pradosh Vrat Ke Fayde: सावन के महीने में विशेष रूप से भगवान शिव की विधिवत पूजा की जाती है। सावन के महीने में पड़ने वाला प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। सावन का आखिरी प्रदोष व्रत सोमवार के दिन 28 अगस्त को पड़ रहा है। सावन के आखिरी सोमवार के दिन सावन (Sawan 2023) का आखिरी प्रदोष व्रत पड़ने के कारण यह व्रत बेहद ही शुभ और महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसलिए इस दिन प्रदोष व्रत रखने से और भगवान शिव की पूजा उपासना करने से विशेष फल की प्राप्ति हो सकती है।

28 अगस्त का सोम प्रदोष बेहद खास, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

प्रदोष शुभ मुहूर्त
प्रदोष व्रत के दिन प्रदोष काल में पूजा करना बेहद ही शुभ और फलदायी माना जाता है। वहीं सोमवार के दिन 28 अगस्त को शाम 6 बजकर 48 मिनट से रात 9 बजकर 01 मिनट तक प्रदोष काल की पूजा की जा सकती है।

कल एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम, नाराज हो जाएंगे नारायण

प्रदोष व्रत के फायदे
घर की कलह-क्लेश से छुटकारा पाने के लिए और सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करने के लिए सावन के इस आखिरी सोमवार के दिन भोलेनाथ का विशेष रूप से साज-श्रृंगार करें। वहीं, विवाह में आ रही और अड़चनों को दूर करने के लिए और वैवाहिक जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए भी प्रदोष व्रत किया जाता है।
सावन के इस आखिरी प्रदोष व्रत के दौरान भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है और प्रभु की असीम कृपा भी बनी रहती है। वहीं, सावन का प्रदोष व्रत रखने से और इस दिन भगवान शिव समेत सहपरिवार विधिवत पूजा करने से संतान सुख की मनोकामना भी पूर्ण की जा सकती है। पूरी श्रद्धा भाव से इस दिन भगवान शिव का चिंतन करने से व्यक्ति अपनी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकता है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें