ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologysawan month 2021 second monday sawan ka dusra somwar shiv ji aarti lyrics in hindi Astrology in Hindi

सावन का दूसरा सोमवार आज, करें भगवान शिव की ये आरती, ॐ जय शिव ओंकारा...

आज सावन का दूसरा सोमवार है। हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत अधिक महत्व होता है। सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा- अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। कल सावन का दूसरा सोमवार...

सावन का दूसरा सोमवार आज, करें भगवान शिव की ये आरती, ॐ जय शिव ओंकारा...
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 02 Aug 2021 05:25 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आज सावन का दूसरा सोमवार है। हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत अधिक महत्व होता है। सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा- अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। कल सावन का दूसरा सोमवार है। सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित होता है। भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए रोजाना शिव जी की आरती करनी चाहिए। आगे पढ़ें शिवजी की आरती....

अगस्त के महीने में सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, देखें क्या आप भी हैं इस लिस्ट में शामिल

शिवजी की आरती

ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा॥
ॐ जय शिव ओंकारा॥

एकानन चतुरानन पञ्चानन राजे।
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे॥
ॐ जय शिव ओंकारा॥

दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे।
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे॥
ॐ जय शिव ओंकारा॥

अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी।
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी॥
ॐ जय शिव ओंकारा॥

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे॥
ॐ जय शिव ओंकारा॥

कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूलधारी।
सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी॥
ॐ जय शिव ओंकारा॥

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका।
मधु-कैटभ दो‌उ मारे, सुर भयहीन करे॥
ॐ जय शिव ओंकारा॥

लक्ष्मी व सावित्री पार्वती संगा।
पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा॥
ॐ जय शिव ओंकारा॥

पर्वत सोहैं पार्वती, शंकर कैलासा।
भांग धतूर का भोजन, भस्मी में वासा॥
ॐ जय शिव ओंकारा॥

जटा में गंग बहत है, गल मुण्डन माला।
शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला॥
ॐ जय शिव ओंकारा॥

काशी में विराजे विश्वनाथ, नन्दी ब्रह्मचारी।
नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी॥
ॐ जय शिव ओंकारा॥

त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे।
कहत शिवानन्द स्वामी, मनवान्छित फल पावे॥
ॐ जय शिव ओंकारा॥

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें