ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologySawan 2nd Somwar Send message status quotes and sms on second Monday of Sawan and say happy sawan 2021 Astrology in Hindi

Sawan 2nd Somwar: सावन के दूसरे सोमवार पर अपनों को भेजें शिवभक्ति से भरपूर ये संदेश, बनाएं अपनों का दिन खास

आज यानी 2 अगस्त को सावन का दूसरा सोमवार है। सावन मास को भगवान शंकर की अराधना के लिए उत्तम माना जाता है। इस साल सावन 25 जुलाई से शुरू होकर 22 अगस्त तक रहेगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन मास में...

Sawan 2nd Somwar: सावन के दूसरे सोमवार पर अपनों को भेजें शिवभक्ति से भरपूर ये संदेश, बनाएं अपनों का दिन खास
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 02 Aug 2021 06:03 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आज यानी 2 अगस्त को सावन का दूसरा सोमवार है। सावन मास को भगवान शंकर की अराधना के लिए उत्तम माना जाता है। इस साल सावन 25 जुलाई से शुरू होकर 22 अगस्त तक रहेगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन मास में भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने से भक्त की मनोकामना पूरी होती है। सावन के सोमवार व्रत से भी भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सावन मास के दूसरे सोमवार को भेजें भगवान शंकर की भक्ति से भरे ये खास संदेश और बनाएं अपनों का दिन खास-

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको 'सावन का दूसरा सोमवार'।

भक्ति में है शक्ति बंधु
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का ये मास है
सावन के दूसरे सोमवार की बधाई।

है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
सावन के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं।

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं।

सावन पर बरसे भोले की कृपा
मां पार्वती दें आशीर्वाद
सावन के इस महीने में
करें शिव की सेवा।

मन बेकार की चिंता छोड़ तू शिव
का नाम लेकर, शिव ऊँ: नम: शिवाय किए जा
शिव ही लगाएंगे बेड़ा पार, तू अपना काम किये जा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें