ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologySawan 2021 Wishes Sawan will start from 25 july send this special message to your loved ones filled with devotion Astrology in Hindi

Sawan Somwar 2021 Wishes: सावन का पहला सोमवार आज, अपनों को भेजें शिवभक्ति से भरें ये खास संदेश

भगवान शिव को समर्पित सावन मास 25 जुलाई, दिन रविवार से शुरू हो गया है। जो कि 22 अगस्त तक रहेगा। आज 26 जुलाई को सावन का पहवा सोमवार है। सावन मास में शिवभक्त भगवान शंकर और माता पार्वती की...

Sawan Somwar 2021 Wishes: सावन का पहला सोमवार आज, अपनों को भेजें शिवभक्ति से भरें ये खास संदेश
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 26 Jul 2021 05:38 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भगवान शिव को समर्पित सावन मास 25 जुलाई, दिन रविवार से शुरू हो गया है। जो कि 22 अगस्त तक रहेगा। आज 26 जुलाई को सावन का पहवा सोमवार है। सावन मास में शिवभक्त भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं। सावन का महीना भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है। मान्यता है कि इस महीने भगवान शिव भक्तों को उनकी पूजा-अराधना का फल तुरंत देते हैं। सावन मास को लेकर भोलेनाथ के भक्तों में अलग उत्साह होता है। सावन के पहले सोमवार के दिन लोग विधि-विधान से पूजा करने के साथ अपनों को सावन की बधाई भी देते हैं। आप भी इन खास संदेशों से शिव भक्तों को भेज सकते हैं सावन मास के पहले सोमवार की शुभकामनाएं-

कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं
नमो नमो:
सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभ कामनायें!

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है।
ऊं नमः शिवाय।

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्योहार है..
हैप्पी सावन सोमवार 2021

शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
जय भोलेनाथ। हैप्पी सावन 2021

शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार;
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में;
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार
सावन के सोमवार की शुभ कामनाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें