ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologySaraswati Puja 2023 Puja Vidhi Saraswati Maa blessings will shower on Basant Panchami know here puja vidhi

Saraswati Puja 2023 Puja Vidhi: बसंत पंचमी पर बरसेगी सरस्वती मां की कृपा, इस सरल विधि से घर पर करें पूजन

Saraswati Puja 2023 Puja Vidhi: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का पूजन किया जाता है। इस दिन घर-घर मां सरस्वती की पूजा की जाती है। जानें सरस्वती पूजा की सरल विधि-

Saraswati Puja 2023 Puja Vidhi: बसंत पंचमी पर बरसेगी सरस्वती मां की कृपा, इस सरल विधि से घर पर करें पूजन
Saumya Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 26 Jan 2023 09:02 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Saraswati Puja 2023 Puja Vidhi:  माघ महीने के शुल्क पक्ष में बसंत पंचमी 26 जनवरी गुरुवार को मनाई जाएगी। इस दिन मां सरस्वती की पूजा होगी। अबूझ मूहूर्त होने से इस दिन विवाह समेत शुभ कार्य बिना मुहूर्त निकाले किए जाएंगे। बसंत पंचमी 25 जनवरी को दोपहर 12:34 बजे लग जाएगी। दूसरे दिन 26 जनवरी को सुबह 10:28 बजे तक तिथि रहेगी। उदिया तिथि में 26 जनवरी को बसंत पंचमी मनेगी।

गणतंत्र दिवस के दिन ही इस बार बसंत पंचमी का संयोग, पूरे दिन रहेगा अबूझ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य मनोज कुमार द्विवेदी का कहना है कि सृजन, ज्ञान, संगीत, कला, ज्ञान की देवी सरस्वती मां का पूजन होगा। मां सरस्वती को पीली साड़ियां, पर्दे, मिठाई और फूल अर्पित करें। सरस्वती पूजा चंद्र, ब्रहस्पति, शुक्र और बुध के हानिकारक प्रभावों को काफी हद तक कम कर देती है। घर में सुबह सफाई कर स्नान कर पूजा-अर्चना कर माता का आह्वान करें। मां सरस्वती को आम के पत्ते, केसर, हल्दी, अक्षत, तिलक, कलश, सरस्वती यंत्र, दूर्वा घास भी चढ़ाए। भगवान गणेश की भी पूजा अर्चना करे। विद्यार्थी किताब, कलाकार संगीत वाद्य यंत्र का पूजन करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें