ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologySankashti Chaturthi poojan vidhi

संकष्टी चतुर्थी आज: बेहद खास है यह चतुर्थी, इस तरह करें पूजा

किसी भी शुभ काम से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। आज संकष्टी चतुर्थी है इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है। यह बेहद खास है क्योंकि आज के दिन बुधवार है और भगवान गणेश का दिन बुधवार...

संकष्टी चतुर्थी आज: बेहद खास है यह चतुर्थी, इस तरह करें पूजा
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीWed, 06 Dec 2017 08:24 AM
ऐप पर पढ़ें

किसी भी शुभ काम से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। आज संकष्टी चतुर्थी है इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है। यह बेहद खास है क्योंकि आज के दिन बुधवार है और भगवान गणेश का दिन बुधवार होता है। हिन्दू पंचाग के अनुसार हर महीने दो चतुर्थी आती है विनायक चतुर्थी और संकष्टी चतुर्थी। संकष्टी चतुर्थी को संकट चौथ, संकटहरा चतुर्थी भी कहा जाता है। इस दिन व्रत रखने वाले को अच्छी बुद्धि, जीवन में सुख सुविधा मिलती है।

पूजन विधि

सुबह उठकर स्नान कर पूरा दिन उपवास रखा जाता है। शाम की पूजा के बाद भोजन ग्रहण किया जाता है।

पूजा के लिए भगवान गणेश की प्रतिमा को ईशानकोण में चौकी पर स्थापित करें।

सबसे पहले पूजा का संकल्प लें और फिर उन्हें जल, अक्षत, दूर्वा घास, लड्डू, पान, धूप आदि अर्पित करें।

इसके बाद एक थाली या केले का पत्ता लें, इस पर आपको एक रोली से त्रिकोण बनाना है। त्रिकोण के अग्र भाग पर एक घी का दीपक रखें। पूजन उपरांत चंद्रमा को शहद, चंदन, रोली मिश्रित दूध से अर्घ्य दें। पूजन के बाद लड्डू प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें।

भौतिक सुखों की प्राप्ति हेतु गणेश जी पर बेल फल चढ़ाएं। मांगलिक कार्य संपन्न करने हेतु शक्कर मिली दही में छाया देखकर गणपति पर चढ़ाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें