ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News AstrologySakat Chauth 2021 The festival of Sakat Chauth is coming remember 12 names of Lord Ganesha

Sakat Chauth 2021: आने वाला है सकट चौथ का त्योहार, करें भगवान गणेश के 12 नामों का स्मरण

माघ मास की चतुर्थी तिथि को संकष्ठी चतुर्थी व्रत रखा जाता है। इस दिन माताएं अपने पुत्र की सलामती के लिए व्रत रखती हैं।  इस बार संकष्टी चतुर्थी (सकट चौथ) 31 जनवरी को होगी। इस दिन तिलकूट का प्रसाद...

Sakat Chauth 2021:  आने वाला है सकट चौथ का त्योहार, करें भगवान गणेश के 12 नामों का स्मरण
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 25 Jan 2021 01:52 PM
ऐप पर पढ़ें

माघ मास की चतुर्थी तिथि को संकष्ठी चतुर्थी व्रत रखा जाता है। इस दिन माताएं अपने पुत्र की सलामती के लिए व्रत रखती हैं।  इस बार संकष्टी चतुर्थी (सकट चौथ) 31 जनवरी को होगी। इस दिन तिलकूट का प्रसाद बनाकरभगवान गणेश को भोग लगाया जाता है। इस दिन तिल के लड्डू भी प्रसाद में बनाए जाते हैं। 

Sakat Chauth vrat 2021: सकट चौथ पर करना चाहिए संकटनाशन स्तोत्र का पाठ

माताएं गणेश जी की पूजा कर भगवान को भोग लगाकर कथा सुनती हैं। शाम को चंद्रमा के अर्घ्य देकर ही गणेश जी का व्रत संपन्न होता है। इस दिन कई जगह तिलकूट का पहाड़ बनाकर उसको भी काटे जाने की परंपरा है। सकट चौथ के दिन गणेश जी के संकटमाशक का पाठ करना इस दिन उत्तम रहता है। कहते हैं कि इस दिन भगवान गणेश जी की कम से कम 12 नामों का भी ध्यान करना चाहिए। ये हैं भगवान गणेश के 12 नाम

सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन। 

सकट चौथ व्रत शुभ मुहूर्त-

सकट चौथ व्रत तिथि- जनवरी 31, 2021 (रविवार)
सकट चौथ के दिन चन्द्रोदय समय – 20:40
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – जनवरी 31, 2021 को 20:24 बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त – फरवरी 01, 2021 को 18:24 बजे। 

इसके अलावा ॐ गं गणपतये नमः" मन्त्र से 17 बार गणेश जी को निम्न मन्त्र से दूर्वा अर्पित करने से समस्त कष्ट दूर होते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें