ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrologyrashifal video 25 january good time will be start after 25 January know today sunsign prediction

राशिफल 25 जनवरी : मकर राशि का 25 तारीख के बाद शुरू होगा अच्छा समय, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-राहु मिथुन राशि में हैं। वृश्चिक राशि में मंगल का गोचर है। धनु राशि में गुरु और केतु बैठे हुए हैं। मकर राशि में सूर्य, चंद्रमा, बुध और शनि का गोचर है। कुंभ राशि में शुक्र का गोचर चल...

राशिफल 25 जनवरी : मकर राशि का 25 तारीख के बाद शुरू होगा अच्छा समय, जानें अन्य राशियों का हाल
ज्योतिषाचार्य पंडित नरेन्द्र उपाध्याय,गोरखपुरSat, 25 Jan 2020 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रहों की स्थिति-राहु मिथुन राशि में हैं। वृश्चिक राशि में मंगल का गोचर है। धनु राशि में गुरु और केतु बैठे हुए हैं। मकर राशि में सूर्य, चंद्रमा, बुध और शनि का गोचर है। कुंभ राशि में शुक्र का गोचर चल रहा है।

राशिफल-
मेष-
सकारात्‍मक-कोई बड़ा नुकसान नहीं देगा।
नकारात्‍मक-आज का दिन आपके लिए मध्‍यम है। पिता की स्थिति में मध्‍यम, राजसत्‍ता पक्ष में मध्‍यम, राजनीतिक स्थिति में भी मध्‍यम है।
प्रेम-मध्‍यम है।
व्‍यवसाय-मध्‍यम है।
सेहत-मध्‍यम है।
उपाय-शनिदेव को कुछ अर्पण करिए। अनुनय-विनय करिए।

वृषभ-
सकारात्‍मक-भाग्‍य साथ देगा।
नकारात्‍मक-रुकावटें भी आएंगी। कुल मिलाकर मध्‍यम समय कहा जाएगा। मान-प्रतिष्‍ठा पर आंच आ सकती है। इस पर ध्‍यान दीजिएगा।
प्रेम-मध्‍यम स्थिति है।
व्‍यवसाय-मध्‍यम स्थिति है।
सेहत-मध्‍यम स्थिति है।
उपाय-सूर्यदेव को जल दें। ताम्रपात्र दान दें।

मिथुन-
सकारात्‍मक-परिस्थितियों से उबर जाएंगे।
नकारात्‍मक-चोट लग सकती है। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं।
प्रेम-मध्‍यम स्थिति है।
व्‍यवसाय-मध्‍यम स्थिति है।
सेहत-मध्‍यम स्थिति है।
उपाय-शिवालय में जाइए। दर्शन कीजिए। भगवान शिव को जल चढ़ाइए। ऊं नम: शिवाय का जाप कीजिए, आपके लिए अच्‍छा होगा।

कर्क-
सकारात्‍मक-परिस्थितियों से निपट जाएंगे। कोई अनहोनी की बात नहीं है। बस ध्‍यान देकर आगे बढ़ें।
नकारात्‍मक-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें।
प्रेम-मध्‍यम स्थिति है।
व्‍यवसाय-मध्‍यम स्थिति है।
सेहत-मध्‍यम स्थिति है।
उपाय-शनिदेव के मंदिर में जाएं। शनिदेव से सम्‍बन्धित वस्‍तुओं का दान करें। अच्‍छा रहेगा।

सिंह-
सकारात्‍मक-शत्रु परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको मिल सकता है।
नकारात्‍मक-मामा को कुछ समस्‍या हो सकती है।
प्रेम-मध्‍यम स्थिति है।
व्‍यवसाय-अच्‍छी स्थिति रहेगी।
सेहत-मध्‍यम स्थिति रहेगी।
उपाय-नीले रंग की कोई उपयोगी वस्‍तु या वस्‍त्र किसी गरीब को दान करें तो आपके लिए अच्‍छा होगा।

कन्‍या-
सकारात्‍मक-धैर्य से काम लेंगे।
नकारात्‍मक-मानसिक स्थिति थोड़ी गड़बड़ रहेगी। संतान को लेकर चिंतित हो सकते हैं। ‍विद्यार्थियों के लिए थोड़ा अवसाद की स्थिति रह सकती है। रिजल्‍ट अच्‍छा न सोचकर परेशान रहेंगे।
प्रेम-तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ सकती है। मध्‍यम समय है।
व्‍यवसाय-मध्‍यम स्थिति है।
सेहत-मध्‍यम स्थिति है।
उपाय-नीले रंग की कोई वस्‍तु अपने पास रखें।

तुला-
सकारात्‍मक-परिस्थितियों से उबर जाएंगे।
नकारात्‍मक-घर की स्थिति अच्‍छी नहीं है। तू-तू, मैं-मैं की स्थिति दिख रही है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में दिक्‍कत आ सकती है। भौतिक सुख-सु‍विधा में दिक्‍कत आ सकती है।
प्रेम-मध्‍यम स्थिति है।
व्‍यवसाय-मध्‍यम स्थिति है।
सेहत-मध्‍यम है। रक्‍तचाप ऊपर-नीचे हो सकता है।
उपाय-नीले रंग की कोई वस्‍तु पास रखना और शनिदेव का दर्शन करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

वृश्चिक-
सकारात्‍मक-व्‍यापार में तरक्‍की करेंगे। लोगों का साथ होगा। पार्टनरशिप में आगे बढ़ रहे हैं। अच्‍छी स्थिति है।
नकारात्‍मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्‍छी स्थिति है।
व्‍यवसाय-अच्‍छी स्थिति है।
सेहत-अच्‍छी स्थिति है। थोड़ा कंधे के ऊपर के रोग से परेशान हो सकते हैं।
उपाय-शनिदेव से सम्‍बन्धित दान-पुण्‍य करना उत्‍तम रहेगा।

धनु-
सकारात्‍मक-धैर्य से काम लेंगे।
नकारात्‍मक-पूंजी के निवेश से बचें। मुख और नेत्र रोग के शिकार हो सकते हैं। कुटुम्‍बीजनों से न उलझिए।  वाणी नियंत्रित रखिए।
प्रेम-मध्‍यम स्थिति है।
व्‍यवसाय-मध्‍यम स्थिति है।
सेहत-मध्‍यम स्थिति है।
उपाय-हनुमान जी का दर्शन करना आपके लिए अच्‍छा रहेगा।

मकर-
सकारात्‍मक-बस आज का दिन निकाल  लीजिए। इसके बाद कोई समस्‍या नहीं रहेगी। बहुत अच्‍छी स्थिति रहेगी।
नकारात्‍मक-कई तरह के योग आपके लग्‍न में बन रहे हैं। कुल मिलाकर मध्‍यम समय रहेगा।
प्रेम-मध्‍यम स्थिति है।
व्‍यवसाय-मध्‍यम स्थिति है।
सेहत-मध्‍यम स्थिति है।
उपाय-अपने पास कोई नीली चीज रखें तो उर्जावान बने रहेंगे।

कुंभ-
सकारात्‍मक-आज का दिन निकालें। इसके बाद बहुत अच्‍छी स्थिति हो जाएगी।
नकारात्‍मक-कई तरह का क्षरण हो रहा है। उर्जा, धन सबका। मानसिक स्थिति, आर्थिक स्थिति खराब रहेगी।
प्रेम-मध्‍यम स्थिति है।
व्‍यवसाय-मध्‍यम स्थिति है।
सेहत-मध्‍यम स्थिति है।
उपाय-शनिदेव की शरण में जाएं, उन्‍हें प्रणाम करें और गणेश जी वंदना करें।

मीन-
सकारात्‍मक- रुका हुआ धन वापस मिलेगा। योजनाएं निरंतर आगे फलीभूत होंगी। अब आगे ही बढ़ रहे हैं आप।
नकारात्‍मक-मानसिक चंचलता पर काबू करें। धैर्य रखें।
प्रेम-अच्‍छी स्थिति है।
व्‍यवसाय-अच्‍छी स्थिति है।
सेहत-अच्‍छी स्थिति है।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें। उनसे सम्‍बन्धित कुछ चीजें गरीबों में दान करें। अच्‍छा रहेगा।

प्रस्‍तुति
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें