Hindi Newsधर्म न्यूज़rashifal video 13 April 2020 leo zodiac people dont mess with partner and capricorn should save money

राशिफल 13 अप्रैल: सिंह राशि के जातक जीवनसाथी से न करें तकरार और मकर राशि खर्च करने से बचें

ग्रहों की स्थिति: शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा और केतु धनु राशि में हैं। शनि, मंगल और गुरु मकर राशि में हैं। सूर्य और बुध मीन राशि में हैं। चंद्रमा थोड़ा बेहतर कहे जाएंगे...

Pratima Jaiswal ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरSun, 12 April 2020 09:28 PM
share Share
Follow Us on
राशिफल 13 अप्रैल: सिंह राशि के जातक जीवनसाथी से न करें तकरार और मकर राशि खर्च करने से बचें

ग्रहों की स्थिति: शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा और केतु धनु राशि में हैं। शनि, मंगल और गुरु मकर राशि में हैं। सूर्य और बुध मीन राशि में हैं। चंद्रमा थोड़ा बेहतर कहे जाएंगे लेकिन अभी भी केतु के साथ हैं इसलिए बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। पूरे जनमानस को अपने ऊपर ध्‍यान रखना है। बहुत से लोग लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की प्‍लानिंग पर ध्‍यान रखे हुए हैं। फिलहाल अपना ध्‍यान रखने की जरूरत है। सरकार द्वारा कही जा रही बातों का पूरा-पूरा पालन किया जाना चाहिए। बिल्‍कुल रिस्‍क न लें। अभी ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है। एहतियात बरतें।


मेष-चंद्रमा की स्थिति में थोड़ा सुधार है। फिर भी अभी कोई रिस्‍क नहीं लीजिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। सूर्यदेव को जल देना आपके लिए अच्‍छा होगा।

वृषभ-बहुत बचाकर पार करें। कोई भी रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। पीली वस्‍तु दान करना आपके लिए उचित होगा।

 

मिथुन-थोड़ी स्थिति अच्‍छी हुई है। इम्‍यून सिस्‍टम अभी भी बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। बचकर पार करें। हरी वस्‍तु पास रखें। पीली वस्‍तु का दान करें।

 

कर्क-रोग, शत्रु भाव में चंद्रमा के बैठने की वजह से किसी प्रकार की कोई समस्‍या न हो इसका पूरा ध्‍यान रखिए। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम और व्‍यवसाय की स्थिति बहुत ही मध्‍यम दिख रही है। बहुत बचाकर चलें। भगवान शिव की अराधना करें।

 

सिंह-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मानसिक स्थिति पर काबू रखें। प्रेम में न उलझें। प्रेमी-प्रेमिका की तकरार हो सकती है। महत्‍वपूर्ण निर्णयों को भावुक होकर न लें। पीली वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल देना न भूलें।

 

कन्‍या-घर में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। घर में संक्रमण होने की आशंका है। पूरी तरह से अपना ध्‍यान रखें। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यवसाय मध्‍यम होने के संकेत हैं। हरी वस्‍तु पास रखें। पीली वस्‍तु का दान करें।

 

तुला-पराक्रमी बने रहेंगे। उर्जा का स्‍तर बढ़ रहा है। भाईयों-मित्रों की सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है। सेहत मध्‍यम से बेहतर है। व्‍यवसाय ठीक ठाक है। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। पीली वस्‍तु का दान करना उचित रहेगा।

 

वृश्चिक-धन का निवेश बिल्‍कुल न करें। किसी को लेन-देन से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखना उचित होगा।

 

धनु-चंद्रमा का लग्‍न में होना अच्‍छी स्थिति होती है। लेकिन आप अपवाद में आते हैं। चंचलता बढ़ जाती है। थोड़ा ध्‍यान देकर पार करिए। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यवसायिक स्थिति भी अभी ठीक नहीं चल रही है। बजरंग बली का स्‍मरण करना अच्‍छा रहेगा।

मकर-खर्च कराने वाली स्थिति है। मानसिक तौर पर परेशान करने वाली है। स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्‍धी परेशानी भी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम दिख रहा है। पीली वस्‍तु किसी गरीब को दान करें।

कुंभ-आर्थिक स्थिति थोड़ी ठीक हो सकती है। आगे और भी अच्‍छी हो जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखें। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी नहीं दिखाई दे रही है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-सरकारी तंत्र से कोई राहत मिल सकती है। कुछ चीजें आश्‍वासन के रूप में मिल सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसाय ठीक है। पीली वस्‍तु पास रखें। कोई सफेद वस्‍तु दान करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर

अगला लेखऐप पर पढ़ें